BSNL ने फेस्टिवल ऑफर किया लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा रोजाना 2.2 जीबी डेटा फ्री, ऐसे उठाए लाभ
भारत में त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है, जिसको देखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी कमर कस ली है। इसके साथ ही सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स को फेस्टिव ऑफर देना शुरू कर दिया है और साथ ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए एक फेस्टिव ऑफर पेश किया है।

भारत में त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है, जिसको देखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी कमर कस ली है। इसके साथ ही सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स को फेस्टिव ऑफर देना शुरू कर दिया है और साथ ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए एक फेस्टिव ऑफर पेश किया है। आइए जानते है इसके बारे में...
ये भी पढ़े: ये 3 सेटिंग बदलने के बाद आपका स्मार्टफोन बंजयेगा सिक्योर और फास्ट
BSNL ने अपने यूजर्स के लिए 187 रुपए से लेकर 448 रुपए तक के डेटा प्लान में एक्सट्रा डेटा दे रही है। इसके साथ ही कंपनी इस प्लान को पूरे 60 दिनों के लिए उपलब्ध करवा रही है। बीएसएनएल अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत प्रतिदिन 2.2 जीबी डेटा देगी।
इसके साथ ही बीएसएनएल यूजर्स ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 186 रुपए से लेकर 999 रुपए तक के डेटा प्लान पेश किए है। वहीं इन प्लान्स को भी कंपनी यूजर्स को 60 दिनों तक के लिए दे रही है और प्रतिदिन लोगों को 2 जीबी डेटा दे रही है।
अगर यूजर्स रोजाना एक जीबी डेटा ले रहे है, तो अब उन्हें 3.2 जीबी डेटा मिलेगा और इसके साथ ही रोज 2 जीबी डेटा मिल रहा है तो उन्हें 4.2 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा।
BSNL के सीएमडी, अनुपम श्रीवास्तव ने कहा है कि कंपनी ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए इन प्लान्स को लॉन्च किया है। वहीं इन प्लान्स की शुरूआत 16 सितंबर से शुरू हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा है कि यह ऑफर्स दिवाली, नवरात्रि के साथ गणेश चतुर्थी तक चलेंगे।
ये भी पढ़े: अगर खरीद रहे है नया स्मार्टफोन, तो इंस्टॉल करें यह ऐप, वरना होगा बहुत नुकसान
बता दें कि BSNL के प्लान्स jio के प्लान्स को कड़ी टक्कर दे सकते है। वहीं जियो ने अपने दो साल पूरे होने की खुशी में अपने यूजर्स को शानदार ऑफर्स का तोफहा दिया था। जिसमें डेटा को मुख्य आधार बनाया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- BSNL bsnl festival offer BSNL Plans BSNL Prepaid Plans Postpaid Plans bsnl customer care number bsnl portal bsnl recharge bsnl offers Jio jio recharge jio fiber jio music Jio Gigafiber jio dth jio music Technology Tech Guide Gadget News India News बीएसएनएल बीएसएनएल फेस्टिवल ऑफर बीएसएनएल प्लान्स सस्त