BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने आगे बढ़ाया बंपर ऑफर, मिलेगा 2GB से ज्यादा डेटा
देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए बंपर ऑफर को आगे बढ़ाया दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने बंपर ऑफर को जनवरी 2019 तक के लिए बढ़ा दिया है।

देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए बंपर ऑफर को आगे बढ़ाया दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने बंपर ऑफर को जनवरी 2019 तक के लिए बढ़ा दिया है।
इस ऑफर के जरिए BSNL के कुछ चुनिंदा प्लान्स में 2.2GB एक्सट्रा डेटा दे रही है। यह भी माना जा रहा है कि BSNL का यह प्लान रिलायंस जियो के डबल धमाका ऑफर को कड़ी टक्कर दे सकता है।
ये भी पढ़े: बुरी खबर : SBI के डेबिट कार्ड होल्डर्स जल्द करवाले चेंज, नहीं तो हो जाएगा बंद
BSNL का यह ऑफर 14 नवंबर को खत्म होने वाला था लेकिन कंपनी ने इस ऑफर को जनवरी 2019 तक के लिए बढ़ा दिया है। अब इस ऑफर का लाभ यूजर्स 15 नवंबर 2018 से लेकर 31 जनवरी 2019 तक ही उठा सकते है।
BSNL का यह ऑफर कई सारे डेटा प्लान्स के साथ मिलता है, 186 रुपए, 429 रुपए, 485 रुपए, 666 रुपए, 999 रुपए वाले प्लान के साथ स्पेशल टैरिफ वाउचर्स 187 रुपए 333 रुपए, 349 रुपए, 444 रुपए और 448 रुपए शामिल है। वहीं इन प्लान्स में यूजर्स को एक्सट्रा 2.2 जीबी डेटा मिलेगा।
ये भी पढ़े: ये हैं Idea के अब तक के सबसे बेस्ट प्रीपेड डेटा प्लान्स, ऐसे उठांए लाभ
बता दें कि बीएसएनएल का यह ऑफर 1699 रुपए और 2099 रुपए वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर्स के साथ मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- BSNL BSNL Bumper Offer BSNL Extend Bumper Offer bsnl customer care bsnl bill payment bsnl portal bsnl recharge bsnl customer care number bsnl login bsnl bill view bsnl app bsnl amazon prime Reliance Jio Jio data offers Telecom operators Telecom Companies Computers Technology Technology Telecom News India News बीएसएनएल बीएसएनएल बंपर ऑफर बीएसएनएल यूजर्स टेक न्यूज टेक खबर टेलीकॉम खबर ता