BSNL ने लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान, रोज मिलेगा 18 जीबी से ज्यादा डेटा फ्री, जानें इसकी कीमत
टेलिकॉम सेक्टर में पहले से ही मोबाइल डेटा प्लान्स को लेकर जंग चल रही थी, लेकिन अब ब्रॉडबैंड प्लान्स के लिए भी जंग छिड़ चुकी है। सभी कंपनियां अपने यूजर्स के लिए सबसे सस्ते डेटा प्लान्स को लॉन्च किए है और इसका फायदा यूजर्स को भी हुआ है।

टेलिकॉम सेक्टर में पहले से ही मोबाइल डेटा प्लान्स को लेकर जंग चल रही थी, लेकिन अब ब्रॉडबैंड प्लान्स के लिए भी जंग छिड़ चुकी है। सभी कंपनियां अपने यूजर्स के लिए सबसे सस्ते डेटा प्लान्स को लॉन्च किए है और इसका फायदा यूजर्स को भी हुआ है।
सभी कंपनियां अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स में बदलाव के साथ नए प्लान्स को लॉन्च भी कर रही है। वहीं सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने अपना नया और सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है, इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 20 जीबी डेटा दे रही है।
ये भी पढ़े: Reliance AGM 2018: तीन हजार से भी कम का है 4G जियोफोन 2, जानें इसके दमदार फीचर्स
BSNL का ब्रॉडबैंड प्लान
बीएसएनएल ने इस ब्रॉडबेंड प्लान प्लान की कीमत 491 रुपये रखी है और यह एक लैंडलाइन ब्रॉडबैंड प्लान है। कंपनी इस प्लान के तहत यूजर्स को एक महीने के लिए रोज 20 जीबी डेटा दे रही है, वो भी 20 एमबीपीएस की स्पीड के साथ दे रही है।
इसके साथ ही कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स की सुविेधा दे रही है।
बता दें कि बीएसएनएल के बोर्ड मेंबर एनके मेहता ने कहा है कि कंपनी का यह प्लान व्यक्तिगत है और मध्यवर्ग के लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। उन्होंने आगे कहा है कि सबसे किफायती डेटा सेवाओं को देना हमारी जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़े: Maruti Suzuki से जुड़े हर सवालों के जवाब मिलेंगे यहां
इसके अलावा बीएसएनएल ने 777 और 1277 ब्रॉडबैंड प्लान्स को लॉन्च किया था। कंपनी अपने 777 रुपए वाले प्लान के तहत 500 जीबी डेटा दे रही है और दूसरी तरफ 1277 रुपये वाले प्लान के तहत यूजर्स को 750 जीबी डेटा दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App