BSNL ने यूजर्स के लिए जबरदस्त ऑफर किया पेश, रिचार्ज पर मिलेगा 20 प्रतिशत से ज्यादा कैशबैक
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए काफी समय से नए और आकर्षक प्लान्स पर खास कैशबैक ऑफर्स (Cash Back Offers) दे रही है।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए काफी समय से नए और आकर्षक प्लान्स पर खास कैशबैक ऑफर्स (Cash Back Offers) दे रही है। इसके साथ ही BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स (Broadband Users) के लिए कई प्लान्स (Broadband Plans) को अपडेट किया है, जिसमे यूजर्स को 6 गुना अधिक डेटा दिया है।
Best Prepaid Plans / कम कीमत में Jio, Airtel और Vodafone दे रहे है ज्यादा डेटा, ऐसे उठाएं लाभ
इसके लिए कंपनी ने सिक्सर (BSNL Sixer Plans) नाम से तीन नए कॉमबो प्लान्स को ऑफर किया है। अब BSNL अपने यूजर्स (BSNL Users) को कैशबैक ऑफर्स (Cash Back Offers) देने जा रही है।
इस ऑफर (Cash Back Offers) के जरिए BSNL अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स (Broadband Plans) पर 25 प्रतिशत तक का कैशबैक दे रही है। बीएसएनएल का यह कैशबैक (Cash Back Offers) एक साल और 6 महीने वाले प्लान्स (Broadband Plans) पर मिल रहा है।
वहीं इस ऑफर (Cash Back Offers) का लाभ लोग 10 से लेकर 31 दिसंबर तक उठा सकते है।
BSNL के नए और वर्तमान ग्राहक इस ऑफर (Cash Back Offers) का लाभ उठा सकते हैं। BSNL ने ट्वीट कर लिखा है कि 2018 का ग्रैंड गिफ्ट।
स्मार्टफोन्स के शॉर्टकट्स ऐप्स : बदल जाएगा फोन चलाने का अंदाज
अगर ग्राहक अभी ऑफर (Cash Back Offers) का लाभ उठाएं है तो, उन्हें 25% तक का कैशबैक मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने अपने 7 ब्रॉडबैंड प्लान्स को अपडेट किया था, जिसमें 675 रुपए, 845 रुपए, 999 रुपए, 1,199 रुपए, 1,495 रुपए, Rs. 1,745 रुपए और 2,295 रुपए वाले प्लान्स शामिल हैं।
अपडेट होने के बाद इन प्लान्स में यूजर्स को 6 गुना ज्यादा डेटा मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Cash Back Offers BSNL Broadband Users Broadband Plans BSNL offer BSNL cashback offer broadband bsnl cashback offer BSNL broadband cashback offer bsnl recruitment bsnl online payment bsnl recharge bsnl customer care bsnl bill payment bsnl recruitment 2019 Gadgets News in Hindi Latest Gadgets News Gadgets News Headlines Technology Telecom News India India News कैशबैक ऑफर्स बीएसएनएल बीएसएनएल ब्रॉडबैंड कैशबैक ऑफर बी�