खुशखबरी: BSNL ने Blackout Days को किया खत्म, नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से बीएसएनएल के यूजर्स को फायदा हो सकता है और साथ ही कंपनी ने नए साल को खास बनाने की कोशिश की है।

BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से बीएसएनएल के यूजर्स को फायदा हो सकता है और साथ ही कंपनी ने नए साल को खास बनाने की कोशिश की है।
बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए ब्लैकआउट डेज को पूरी तरह से खत्म कर दिया है और अब यूजर्स 31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक एसएमएस के साथ कॉल्स पर एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा।
Year Ender 2018 / ये है साल के सबसे खराब Password, देखें पूरी लिस्ट
BSNL ने ऐलान किया है कि नए साल में कंपनी सभी ब्लैक आउट डेज को पूरी तरह खत्म कर देगी। इसके बाद यूजर्स खास अवसर पर अपने रिचार्ज पैक्स का फायदा उठा सकते है।
ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां बड़े त्योहारों पर ब्लैक आउट डेज को मनाती है और साथ ही यूजर्स को इसके लिए कॉल्स के साथ एसएमएस पर एक्सट्रा चार्ज देना पड़ता है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल के ब्लैक आउट डेज को खत्म करने के बाद से ही यूजर्स को किसी भी तरह का कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा।
अलविदा 2018: इन महिलाओं ने बैंकिंग और ब्यूरोक्रेट्स जैसे महत्वपूर्ण पदों पर किया कब्जा
इससे पहले यूजर्स अगर एसएमएस पैक भी लेते थे, तो उन्हें ब्लैक आउट डेज के चलते अपने मेन बैलेस से चार्ज देना पड़ता था। कंपनी के बड़े फैसले के बाद से अब यूजर्स को किसी भी तरह का एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- BSNL Blackout Days BSNL Users bsnl no Blackout Days bsnl new scheme bsnl Blackout Days end bsnl customer care bsnleu bsnl recharge bsnl portal bsnl recruitment bsnl recharge plan bsnl balance check bsnl prepaid plan bsnl validity recharge bsnl broadband plan bsnl users in india bsnl users in kerala bsnl mobile users in india how many bsnl users in india number of bsnl users in india total bsnl users in india bsnl new users offers bsnl total users Gadgets News in Hindi Latest Gadgets News Gadgets News Headl