BSNL Rs 39 Plan: अनलिमिटेड वॉयस कॉल, जियो-एयरटेल को कड़ी टक्कर, जानें क्या है ख़ास
देश की बड़ी टेलीक्योनिकेशन कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्रहाकों को लिए एक शानदार ऑफर निकाला है, जो कि रिलायंस जियो और भारतीय बाजार में अन्य कंपनियों को टक्कर दे सके। बीएलएनएल ने 39 रुपये का टैरिफ प्लान निकाला है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगी और यह प्लान सिर्फ प्रीपेड यूजर्स को ही मिलेगा।

देश की बड़ी टेलीक्योनिकेशन कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्रहाकों को लिए एक शानदार ऑफर निकाला है, जो कि रिलायंस जियो और भारतीय बाजार में अन्य कंपनियों को टक्कर दे सके।
बीएलएनएल ने 39 रुपये का टैरिफ प्लान निकाला है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगी और यह प्लान सिर्फ प्रीपेड यूजर्स को ही मिलेगा।
ये भी पढ़े: Audi ने 2025 तक के लिए बनाया बड़ा प्लान, 8 लाख से ज्यादा कार बेचने का टारगेट तय किया
बीएसएनएल का 39 का प्लान
इस प्लान के तहत बीएसएनएल के यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल कॉल के साथ एसटीडी कालिंग भी मिलेगी, वहीं दिल्ली और मुंबई को छोड़कर इस प्लान में रोमिंग भी फ्री होगी। यह प्लान सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए है और यह सिर्फ अनलिमिटेड कालिंग प्लान है, लेकिन इस प्लान में डेटा सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।
यह प्लान सिर्फ दस दिन के लिए वैलिडिड है और साथ ही यूजर्स को कंपनी की तरफ से पर्सनालाइज्ड रिंग बैक टोन भी मिलेगी। इस प्लान के तहत यूजर्स जीतनी चाहे उतनी कॉल कर सकते है।
प्लान की वैलिडिटी
बता दें कि इससे पहले सिर्फ जियो और एयरटेल ने ही अपने यूजर्स को सबसे सस्ते प्लान दिए है, इसके साथ ही एयरटेल ने 59 रुपये में अपने यूजर्स को 100 एसएमएस के साथ 500एमबी 4जी डेटा दिया है। वहीं इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 7 दिनों के लिए है।
वहीं दूसरी तरफ रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को 52 रुपये में 1.05 जीबी डेटा दिया है और इतना ही नहीं जियो ने अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत लोकल और एसटीडी कॉल फ्री दी है।
वहीं इस प्लान के तहत इसमें रोमिंग को भी फ्री कर दिया गया है। वहीं जियो ने अपने इस प्लान में यूजर्स को 70 एसएमएस और फ्री जियो एप का सब्सक्रिप्शन भी दिया है और इस की वैधयता सिर्फ सात दिनों के लिए है।
ये भी पढ़े: खुशखबरी! अब 16 साल के बच्चों को भी मिलेगा गियरलेस बाइक्स चलाने का लाइसेंस!
एयरटेल ने एक और प्लान निकाला है, जिसमें 93 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को फ्री लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा दी है, इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएस और 1 जीबी 4जी डेटा रोज दिया जाएगा। 93 रुपये के इस प्लान की वैधयता सिर्फ 10 दिनों के लिए होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App