यूजर्स को होगा डबल फायदा, BSNL और MTNL पेश किए सस्ते Boradband Plans
भारत का टेलीकॉम बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है, इस बाजार में प्राइवेट से लेकर सरकारी टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

भारत का टेलीकॉम बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है, इस बाजार में प्राइवेट से लेकर सरकारी टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। वहीं एक तरफ रिचार्ज पैक को लेकर जंग चल रही है, अब इस कड़ी में ब्रॉडबैंड प्लान भी शामिल हो गए है। आज हम आपके लिए देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनियां BSNL और MTNL के सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान की सुची लेकर आए है। आइए जानते है इस लिस्ट के बारे में......
Best Prepaid Plans / ये हैं Jio के 400 रुपए से कम के डैटा पैक्स, जानें इनके फायदे
BSNL Boradband Plans
1. कंपनी ने यूजर्स के लिए 675 रुपए का ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 10 एमबीपीएस की स्पीड से 5 जीबी डेटा देगी। इसके साथ ही कुल 150 जीबी डेटा एक महीने में दे रही है। वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है।
2. बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए 299 रुपए का अब तक का सबसे सस्ता डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 30 दिन के लिए प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा देगी और यूजर्स को कुल 45 जीबी डेटा दिया जाएगा। साथ ही कंपनी यूजर्स को 300 कॉल मुफ्त में दे रही है।
MTNL Boradband Plans
1. कंपनी ने यूजर्स के लिए 699 रुपए का ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। इसके साथ ही एमटीएनएल अपने प्लान के तहत 512 केबीपीएस के साथ डेटा की सुविधा देगी। साथ ही मुफ्त कॉल की सर्विस भी दे रही है।
Airtel ने पेश किए 5 दमदार रिचार्ज पैक, मिलेगी 90 दिन की वैधता
2. एमटीएनएल यूजर्स के लिए 849 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत एमटीएनएल यूजर्स को 512 केबीपीएस की स्पीड से महीने का 80 जीबी डेटा देगी। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को दिल्ली से मुंबई तक के लिए मुफ्त कॉल की सुविधा देगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Boradband Plans BSNL MTNL BSNL Boradband Plans MTNL Boradband Plans bsnl broadband plan bsnl broadband plans bsnl broadband speed test bsnl broadband bill bsnl broadband complaint number bsnl broadband login bsnl broadband plan 199 bsnl broadband internet plans bsnl broadband price bsnl broadband form bsnl broadband bill view mtnl broadband plans unlimited mtnl broadband plans change mtnl broadband plans delhi customer care number mtnl broadband plans delhi 2017 Technology Telecom News India News Haribhoomi