Jio को लगेगा बड़ा झटका, BSNL दे रही हैं 399 रुपए वाला प्लान सिर्फ 100 रुपए में, जानें कैसे उठाए लाभ
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने बीते महीने टेलीकॉम मार्केट में अपने दो साल पूरे कर चुकी है। सालों में Jio अपने यूजर्स के लिए कई धमाकेदार डेटा प्लान्स के साथ ऑफर्स पेश कर चुका है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने बीते महीने टेलीकॉम मार्केट में अपने दो साल पूरे कर चुकी है। सालों में Jio अपने यूजर्स के लिए कई धमाकेदार डेटा प्लान्स के साथ ऑफर्स पेश कर चुका है।
इसी कड़ी में अब देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक बंपर ऑफर पेश किया है, जिसका नाम Mega Offer है। इसे कंपनी ने कुछ चुनिंदा राज्यों में इस ऑफर को लॉन्च किया है। वहीं कंपनी Mega Offers के तहत यूजर्स को 399 रुपए का डेटा प्लान सिर्फ 100 रुपए में दे रही है।
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल की कीमत हुई कम, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत हुई कम, जानें आज के दाम
BSNL ने इस ऑफर को अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया हैं, इसके साथ ही BSNL के नए यूजर्स मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के तहत सरकारी टेलीकॉम की सेवा पर शिफ्ट हो सकते हैं। BSNL का Mega Offer सात राज्यों में रोल आउट हुआ है, जिसमें यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के साथ जम्मू और कश्मीर शामिल है।
अगर जो लोग इन सात राज्यों में से कहीं से हैं और BSNL के Mega Offer का लाभ उठाना चाहते हैं, तो फिर लोगों को IOCL/HPSC के घरेलू एलपीजी बिलों पर BSNL के कूपन्स को प्रिंट करवाना होगा। इसके बाद कंपनी यूजर्स को नया सिम कार्ड देगी और जिसके बाद BSNL का पहला 399 रुपए का डेटा प्लान सिर्फ 100 रुपए में मिलेगा।
ये भी पढ़े: Google स्मार्ट गार्मेंट पर कर रहा हैं काम, जानें क्या हो सकते हैं फायदे
बता दें कि BSNL के 399 रुपए के डेटा प्लान में यूजर्स को अनिलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ कई सारी सुविधाएं दी जा रही है। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा दे रही है, वो भी 80 केबीपीएस की स्पीड से ज्यादा डेटा स्पीड से दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 74 दिनों की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio BSNL BSNL 399 plan Bsnl Mega Offer Bsnl Prepaid Recharge Bsnl 399 Prepaid Recharge Plan Prepaid Plans BSNL Users Bsnl Today Offer bsnl portal bsnl bill pay bsnl login bsnl online recharge bsnl wings bsnl international roaming bsnl selfcare jiobit jionni lavalle jio phone jio recharge jio account Jio Today Offer io News In Hindi Tech Guide Technology Telecom News India News Tech News In Hindi जियो बीएसएनएल बीएसएनएल 399 रुपए प्लान प्रीप�