BMW ने अपकमिंग कार की तस्वीरे की शेयर, पोर्शे बॉक्स्टर को देगी टक्कर, जानें इसके फीचर्स
BMW ने अपनी नई आने वाली कार Z4 रोडस्टर की कुछ तस्वीरे जारी की है, वहीं यह कार अपनी प्रोडक्शन स्टेज शुरुआती चरण में है। वहीं फ्रांस में बीएमडब्लयू की नई कार BMW Z4 M40i की टेस्टिंग चल रही है और इसके साथ ही कंपनी ने इस कार की कुछ तस्वीरे भी शेयर की है।

BMW ने अपनी नई आने वाली कार Z4 रोडस्टर की कुछ तस्वीरे जारी की है, वहीं यह कार अपनी प्रोडक्शन स्टेज शुरुआती चरण में है। वहीं फ्रांस में बीएमडब्लयू की नई कार BMW Z4 M40i की टेस्टिंग चल रही है और इसके साथ ही कंपनी ने इस कार की कुछ तस्वीरे भी शेयर की है।
बीएमडब्लयू की यह कार नई जनरेशन की मॉडल इन लाइन 6 सिलेंडर का इंजन के साथ लॉन्च होगी। वहीं कंपनी ने यह जानकारी दी है कि हम इस कार की ड्राइविंग डायनेमिक्सक में काम कर रहे है और हमरा पूरा ध्यान इस कार का ड्राइविंग एक्सपीरियंस और सस्पेंशन सिस्टम को बेहतर बनाने पर है।
बीएमडब्लयू की नई कार को लेकर कंपनी के एप्लीकेशन सस्पेंशन के हेड जोस वेन ने बताया है कि इस कार का कॉन्सेप्ट तेज के साथ ड्राइविंग डायनेमिक्स के हिसाब से बनाया है। वहीं इस कार की मजबूत बॉडी के साथ बेहतर सस्पेशन सिस्टम इस कार को अच्छी स्पोर्ट्स कार बनाती है।
BMW Z4 M40i संभावित फीचर्स
कंपनी इस कार में 6 सिलेंडर के इंजन के साथ इलेक्ट्रानिकली कंट्रोल्ड डैम्पर्स दे रही है, वहीं लोअर्ड स्पोर्ट्स सस्पेशन, नया फ्रंट एक्सेल, एम लाइट एलॉय व्हील, म स्पोर्ट्स ब्रेक सिस्टम और रियर एक्सेल में इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड लॉक जैसे फीचर दे सकती है।
वहीं कंपनी ने इस कार में 190 bhp पावर इंजन और टॉप इंजन 425 bhp पावर इंजन दे सकती है। वहीं इसके अलावा 204 बीएचपी का हाइब्रिड इंजन भी दिया है।
अब तक इस कार के लुक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है और यह भी माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक इस कार को दुनिया के सामने पेश किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ यह कार सीधी टक्कर मर्सिडीज बेंज एसएलके को दे सकती है।
बता दें कि बीएमडब्लयू की यह कार पोर्शे बॉक्स्टर के साथ अन्य स्पोर्ट कार को टक्कर दे सकती है, इसके साथ लोग भी इस कार काफी बेसबरी से इंतजार कर रहे है।
पोर्शे बॉक्स्टर 987
कंपनी ने इस कार में 2.7 लीटर फ्लैट सिक्स इंजन लगा है जो 237 bhp की पावर के साथ 269 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 6.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेती है। कंपनी ने इस कार में पोर्शे स्टेबिलिटी मैनेजमेंट PSM फीचर दिया है।
इसके अलावा यह कार पोर्शे एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट (PASM), पोर्शे सेरेमिक कम्पॉजिट ब्रेक्स (PCCB) और फास्टर इंजन रिस्पॉन्स के लिए स्पोर्ट क्रोनो पैकेज के साथ भी उपलब्ध करवाया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App