BMW ने अपनी नई जेनरेशन की MINI Countryman कार को किया लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
जर्मनी की कंपनी BMW ने भारत में अपनी नई और खार तनीक से लैस नई जेनरेशन की कार कंट्रीमैन को किया लॉन्च, इसके साथ ही इस कार की पहली झलक दिल्ली में फरवरी के महिने में ऑटो एक्सपो 2018 में देखने को मिली थी।

जर्मनी की कंपनी BMW ने भारत में अपनी नई और खार तनीक से लैस नई जेनरेशन की कार कंट्रीमैन को किया लॉन्च, इसके साथ ही इस कार की पहली झलक दिल्ली में फरवरी के महिने में ऑटो एक्सपो 2018 में देखने को मिली थी।
वहीं जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू का दावा है कि अब तक की कंट्रीमैन की सीरीज में अब तक की सबसे बड़ी कार है, इस कार की शुरूआत में एक्सशोरूम की कीमत 34.90 लाख रुपये है।
वहीं इसके साथ ही मिनी कूपर S JCW (जॉन कूपर वर्क्स) की कीमत 41.4 लाख रुपये है, इसके साथ ही इस कार का टॉप मॉडल कूपर SD की कीमत 37.4 लाख रुपये है।
ये भी पढ़े: अगर खरीदना चाहते हैं रॉयल बाइक तो कावासाकी Vulcan S है बेस्ट ऑप्शन, जानें कीमत और फीचर्स
BMW ने अपनी नई कार कंट्रीमैन में कई नए फीचर्स डाले है और इसके साथ ही इस कार में पेट्रोल और डीजल इंजन के दो वेरियंट भारत के बाजार में उतारे है। बीएमडब्ल्यू ने इस कार के वजन के साथ साइज को भी बढ़ाया है और व्हीलबेस को भी बढ़ाया है।
कंट्रीमैन कार में फ्लोटिंग रूफ, बड़े आकार के हैडलैंप्स के साथ हैक्सागोनल ग्रिल कंपनी ने दी है, वहीं इस कार में कंपनी ने ब्लूटूथ, सैटेलाइट नेविगेशन और इमरजेंसी ई-कॉलिंग के फीचर्स दिए है। बीएमडब्ल्यू ने इस सब चीजों के अलावा 8.8 इंच की टच स्क्रीन का डिस्प्ले दिया है।
BMW की कंट्रीमैन कार की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने पेट्रोल वेरियंट में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर का इंजन दिया है, जो 183 बीएचपी पावर और 280 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस कार का डिजल वेरियंट में 2.0 का चार सिलेंडर वाला इंजन दिया है, जो कि 188 बीएचपी पावर और 400 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ये भी पढ़े: अब 'उमंग एप' के जरिये पेंशनभोगी देख सकेंगे अपना पासबुक
इस कार की स्पीड की बात करे तो पेट्रोल इंजन 7.5 सेकेंड में 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ती है, वहीं दूसरी तरफ डीजल इंजन 7.7 सेकेंड में 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App