BMW ने लॉन्च की दो सुपरबाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स
BMW Motorrad ने अपनी इन दो नई बाइक्स को गोवा में आयोजित इंडिया बाइक वीक 2017 के दौरान लॉन्च किया।

X
BMW Motorrad ने गोवा में आयोजित India Bike Week 2017 में दो नई बाइक्स K 1600 B और R nineT Racer को भारतीय बाजार में उतारा है। BMW K 1600 B एक फुली फेयर्ड बैगर मोटरसाइकल है, जबकि R NineT Racer स्ट्रीट बाइक का डाउन वर्जन है। इन बाइक्स को स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के लिए मूलरूप से डिजाइन किया गया है।
कीमत
कंपनी ने जहां BMW K 1600 B की भारत में कीमत 29 लाख रुपये (Ex-Showroom) रखी है। वहीं BMW R NineT Racer की कीमत (Ex-Showroom) 17.30 लाख रुपये रखी है। इन दोनों का बाइक्स का नाम BMW की इंडियन पोर्टफोलियो में पहले से मौजूद 11 बाइक्स के साथ शामिल हो गया है।
आगे की स्लाइड में देखिए इन बाइक्स के इंजन और फीचर्स के बारे में...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story