BMW की अफॉर्डेबल बाइक्स BMW G 310 R और BMW G 310 GS लॉन्च, जानें इनकी कीमत और खास फीचर्स
बाइक निर्माता कंपनी बीएमडब्लयू ने भारत में अपनी दो नई बाइक्स को लॉन्च कर दिया है, जिसमें BMW G 310 R और BMW G 310 GS बाइक शामिल है।

बाइक निर्माता कंपनी बीएमडब्लयू ने भारत में अपनी दो नई बाइक्स को लॉन्च कर दिया है, जिसमें BMW G 310 R और BMW G 310 GS बाइक शामिल है। कंपनी ने इन बाइक्स के लॉन्च से पहले ही 8 जून को बुकिंग शुरू कर दी थी।
साथ ही कंपनी ने BMW G310R का प्राइस 2.99 लाख रुपए और BMW G310GS की कीमत 3.49 लाख रुपए रखी है।
ये भी पढ़े: Nokia X5 की कीमत और स्पेसिफिकेशन हैं काफी शानदार, मिलेगा एप्पल जैसा फील
बीएमडब्लयू ने 2016 में BMW G310GS और 2015 में BMW G310R को पेश किया था और कंपनी इन दोनों बाइक्स को विदेश में बेच रही है। कंपनी ने इन बाइक्स में 313 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है।
यह इंजन 34 बीएचपी की ताकत के साथ 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बीएमडब्लयू ने G310GS में 19 इंच का फ्रंट व्हील दिया है और G310R में 17 इंच का व्हील दिया है। यह बाइक्स बीएमडब्लयू की सबसे किफायती बाइक्स है और यह बाइक्स भारत में ही बनी है।
भारत में बीएमडब्ल्यू बाइक्स तमिमलनाडु में टीवीएस के प्लांट में बनी है। वहीं यह भी माना जा रहा है कि बीएमडब्ल्यू की यह बाइक्स सीधी कावासाकी निंजा 300 और z250, यामाहा yzf R3, बेनेली TNT 300 जैसी बाइक्स को ट्क्कर देगी।
ये भी पढ़े: Intex Indie 5: सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खास फीचर्स
बता दें कि बीएमडब्ल्यू के भारत में 7 डीलरशिप है और यह डीलरशिप दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद और कोच्चि में है। लेकिन अब बीएमडब्ल्यू चंडीगढ़ और कोलकाता में भी अपनी डीलरशिप खोलने को तैयार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App