BMW की BMW X3 एसयूवी लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
भारत में कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई एसयूवी BMW X3 xDrive30i का पेट्रोल वेरियंट लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही इसकी कीमत 56.90 लाख रुपये है।

भारत में कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई एसयूवी BMW X3 xDrive30i का पेट्रोल वेरियंट लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही इसकी कीमत 56.90 लाख रुपये है।
वहीं बीएमडब्ल्यू की यह कार पूरे भारत में डिलरशिप पर बुकिंग के लिए तैयार है, यह भी जानकारी आई है कि इस कार का डीजल वेरियंट भी चन्नई के प्लांट में तैयार हो रहा है।
बीएमडब्ल्यू ने अपनी एसयूवी को ऑटो एक्सपो में पेश किया था, जल्द ही इस एसयूवी का डीजल वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इस एसयूवी में ट्विनपावर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिससे इस कार के इंजन काफी रिफाइन भी हो जाएगा और यह कार अच्छी परफॉर्मेंस भी देगा।
इस एसयूवी का डिजाइन का हद तक डीजल वर्जन जैसा ही है, साथ ही कंपनी ने इस कार के रेडियेटर ग्रिल में काफी क्रोम का उपयोग किया है। वहीं कंपनी ने इस कार में 19 इंच का लाइट अलॉय वील्ज दिए है।
वहीं इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने सिक्स्थ जेनरेशन टचस्क्रीन आईड्राइव इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, साथ ही यह सिस्टम वॉयस कंट्रोल पर भी काम करता है। इस कार में कंपनी ने हरमन कारडन का ऑडियो सिस्टम दिया है।
अगर इस कार की सेफ्टी की बात करें तो कंपनी ने इस कार में ऑटोमैटिक डिफरेंशल ब्रेक्स, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल और अडैप्टिव सस्पेंशन दिया है। वहीं इस कार में कंपनी ने 2 लीटर का 4 सिलिंडर का ट्विनपावर टर्बो इंजन दिया है, जो कि 250बीएचपी की पावर के साथ 350एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
कंपनी ने इस कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन दिया है। वहीं कंपनी दावा किया है कि यह कार 6.3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App