BMW जून में BMW G310 GS और BMW G310 R करेगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
भारत में बाइक निर्माता कंपनी BMW अपनी दो नई बाइक G310 R और G310 GS को लॉन्च करने की तैयारी में है, इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि इन दोनों बाइक्स को जून में लॉन्च कर सकती है।

भारत में बाइक निर्माता कंपनी BMW अपनी दो नई बाइक G310 R और G310 GS को लॉन्च करने की तैयारी में है, इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि इन दोनों बाइक्स को जून में लॉन्च कर सकती है।
वहीं दूसरी तरफ यह भी जानकारी सामने आई है कि इस बाइक्स की अनऑफिशियल तरीके से दिल्ली में बुकिंग हो रही है, साथ ही 5000 रुपये देकर बाइक को लॉन्च कर सकते है। यह भी पता चला है कि यह बाइक्स टीवीएस के प्लांट में बन रही है और अब आप को बताते है इन बाइक्स के बारे में-
BMW G310 GS
बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई बाइक की संभावित कीमत 2.75 लाख रुपये रखी है, साथ ही इस बाइक को एडवेंचर टूअरिंग के हिसाब से बनाया गया है। कंपनी ने इस बाइक में 313 सीसी का इंजन 34एच पी पावर के साथ 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।
BMW G310 R
बीएमडब्ल्यू ने इस बाइक की संभावित कीमत 2.30 लाख रुपये रखी है। वहीं कंपनी ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर का 4 स्ट्रोक वाला इंजन के साथ 34 बीएचपी की पावर के साथ 28 एनएम टॉर्क जनरेट करती है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड मेन्यूअल के साथ ऑटो ट्रांसमिशन दिया है।
अगर माइलेज की बात करें तो इस बाइक का माइलेज 30 से 35 केएमपीएल है और वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड 170 किलोमिटर पर आर है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में डुअल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है। वहीं इस बाइक का टायर में 300mm और अगले में 240mm का डिस्क ब्रेक मिलेगा। इसका कुल वजन 158kg है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App