Whatsapp पर आए इस मैसेज को गलती से भी न करें टैप, नहीं तो होगा करोड़ो का नुकसान
ज्यादातर लोग अपना पर्सनल और ऑफिशियल काम Whatsapp पर करते है। इसके साथ ही भारत में व्हॉट्सएप का इस्तेमाल भी ज्यादा किया जाता है।

ज्यादातर लोग अपना पर्सनल और ऑफिशियल काम Whatsapp पर करते है। इसके साथ ही भारत में व्हॉट्सएप का इस्तेमाल भी ज्यादा किया जाता है।
ये भी पढ़े: Google Maps की मदद से किए जा रहे है बैंकों में घोटाले, जानें इसके बारे में
इसके साथ ही अगर यूजर्स को व्हॉट्सएप पर ब्लैक फ्राइडे सेल के नाम से कोई भी लिंक मिल रहा है, तो गलती से भी उस लिंक को ओपन नहीं करें। अगर यूजर इस लिंक को ओपन करता है, तो यूजर को लाखों रुपए का चूना लग सकता है।
ब्लैक फ्राइडे इंटरनेशनल लेवल की सेल है और यह सेल दुनिया की सबसे बड़ी सेल है। इस सेल के दौरान इंटरनेशनल वेबसाइट्स कई प्रोडक्ट्स पर खास डिस्काउंट्स दे रही है। लेकिन यह सेल भारत में आयोजित नहीं हुई है। ये सेल सिर्फ यूके, आयरलैंड और अमेरिका को कुछ भागों में ही लागू है।
ये हैं स्कैम
लोग ब्लैक फ्राइडे सेल के नाम से धोखादड़ी कर रहे है। इसके साथ ही लोग ब्लैक फ्राइडे के नाम से व्हाट्सएप पर लिंक भेज रहे है। इस लिंक पर जैसे ही कोई यूजर टैप करता है, तो उसको कई बेहतर प्रोडक्ट्स दिखाए जाएंगे, जो विदेश में सेल के लिए उपल्बध हैं। जैसे ही लोग इन प्रोडक्ट्स को बुक करेंगे, तो यह लिंक यूजर्स से उनके बैंक की जानकारी मांगेगा।
ये भी पढ़े: Asus का गेमिंग फोन Asus ROG और जेन फोन 5जेड जल्द होगा लॉन्च, जानें खासियत
बता दें कि ऐसे में यूजर्स के साथ बैंक फ्रॉड होने के चांसिसज बड़ जाते है और उन्हें लाखों का चूना लग सकता है। जब भी यूजर्स को शॉपिंग करनी हो तो हमेशा अधिकारिक वेबसाइट पर से ही करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Black Friday sales Black Friday sale Whatsapp Whatsapp Scam Whatsapp users black friday thanksgiving 2018 black friday sale 2018 nykaa redmi note 6 pro price in india thanksgiving day what is black friday walmart black friday deals black friday meaning macys black friday sale 2018 india Technology Gadget News India News ब्लैक फ्राइडे सेल ब्लैक फ्राइडे सेल 2018 व्हाट्सएप व्हाट्सएप स्कैम व्हाट�