Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बड़ी खबर: Whatsapp पर पबजी प्लेयर्स लगा रहे है सट्टा, हर कमा रहे है इतना रुपए

दुनिया में PUBG अपने गेमप्ले को लेकर बहुत लोकप्रिय है, साथ ही पबजी के खास फीचर्स प्लेयर्स को अपनी ओर अर्कषित कर रहे हैं। पबजी गेम को हर उर्म के लोग खेलते है और साथ ही लोगों को इस गेम के चस्का लग गया है।

बड़ी खबर: Whatsapp पर पबजी प्लेयर्स लगा रहे है सट्टा, हर कमा रहे है इतना रुपए
X

दुनिया में PUBG अपने गेमप्ले को लेकर बहुत लोकप्रिय है, साथ ही पबजी के खास फीचर्स प्लेयर्स को अपनी ओर अर्कषित कर रहे हैं। पबजी गेम को हर उर्म के लोग खेलते है और साथ ही लोगों को इस गेम के चस्का लग गया है।

खुशखबरी : अब Free में यहां देखें IPL 2019 के सभी मैच

वहीं, लोगों को पबजी गेम की लत लग गई है, जिसकी वजह से वे अपना कीमती समय इस गेम पर खराब कर देते हैं। वहीं, पूरे देश में पबजी गेम को लेकर बैन करने की आवाज उठ रही है।

लेकिन अब पबजी गेम को लेकर एक ऐसी खबर आई है, जो कि आपके होश उड़ा देगी। चलिए जानते है इसके बारे में......

दरअसल, एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से खबर मिली है कि पबजी गेम का खुमार इस कदर लोगों के सर पर चढ़ गया है कि अब वे इसपर सट्टा लगा रहे है। यह भी जानकारी मिली है कि व्हाट्सऐप पर ऐसे ग्रुप एक्टिव है, जो कि पबजी गेम पर सट्टा लगा रहे है।

जीते हुए प्लेयर्स को पेमेंट करने के लिए पेटीएम और गूगल पे का इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे करते है प्लेयर्स व्हाट्सऐप ग्रुप ज्वाइन

पबजी प्लेयर्स के व्हाट्सऐप पर एक इनएक्टिव लिंक आ रहा है, जिसे टैप करते ही वे ग्रुप में ऐड हो जाते है। इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आईडी लॉगइन मांगा जाता है और पासवर्ड दिया जाता है।

ऐसा करने पर प्लेयर्स को किल करने पर 15 रुपए दिए जाते है। इन सभी बातों को गुजरात के एक लड़के कुबूल किया है। उसने बताया है कि 6 महीने से वे पबजी पर सट्टा लगा रहा था, जिसमें वे हर दिन कम से कम 2 हजार रुपए जीत रहा था।

वहीं, पबजी कोई ऐसा पहला ऐसा गेम नहीं है, जिसपर सेट्टेबाजी हो रही है। भारत में पहले से ही फोर्टनाइट, तीनपत्ती, ड्रीम11, एमपीएल, क्लैश ऑफ क्लैन्से जैसे गेम पर सट्टा लगता है और लोग इनपर हजारों रुपए कमा रहे है।

Motorola का दमदार फोन Motorola One Vision की फीचर हुए लीक, जानें पूरी इंफॉर्मेशन

बता दें कि साइबर क्राइम एक्पर्ट्स का कहना है कि गेम पर लगने वाले सट्टे पर रोक लगाना बहुत जरूरी है। गेम पर सट्टा लगने से समाज पर बुरा असर पड़ रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story