खुशखबरी! अब दिल खोलकर करें डेटा यूज, इन कंपनियों ने पेश किए धमाकेदार ऑफर्स
देश के टेलीकॉम बाजार में डेटा पैक्स को लेकर जंग चल रही हैं, जिसकी वजह से सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए एक से बड़ कर एक डेटा प्लान्स लॉन्च कर रही हैं।

देश के टेलीकॉम बाजार में डेटा पैक्स को लेकर जंग चल रही हैं, जिसकी वजह से सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए एक से बड़ कर एक डेटा प्लान्स लॉन्च कर रही हैं। इसके साथ ही ये कंपनियां अपने पुराने डेटा प्लान्स को अपडेट भी कर रही है।
ये भी पढ़े: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल हुआ सस्ता, पेट्रोल और डीजल के रेट में आई कमी, जानें आज के दाम
इस कड़ी में देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने यूजर्स के लिए 181 रुपए का डेटा प्लान लॉन्च किया है। यह भी माना जा रहा हैं कि एयरटेल का यह प्लान BSNL के डेटा प्लान को कड़ी टक्कर दे सकता है।
Airtel ने अपने यूजर्स के लिए 181 रुपए का डेटा प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को रोजाना 3 जीबी डेटा दे रही है और इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दे रही है।
इतना ही नहीं इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को फ्री में एसएमएस भी दे रही है। लेकिन यह प्लान सिर्फ कुछ ही सर्कल्स में मौजूद है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 14 दिनों की है।
ये भी पढ़े: India Mobile Congress 2018: टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा मेला, 5G पर रहेगा सबका ध्यान
बता दें कि BSNL ने भी अपने यूजर्स के लिए 187 रुपए का डेटा प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 2.2 जीबी डेटा दे रही है और इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को 3.2 जीबी का बेनेफिट भी दे रही है। अगर कॉल की बात करें कंपनी इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा दे रही है और साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस फ्री दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Airtel BSNL Bharti Airtel Mobile Phone Cheapest Data Plans Airtel 4G data plans Airtel Plans Prepaid Plans airtel tv airtel dth airtel recharge airtel broadband airtel customer care no airtel login airtel bill payment airtel account bsnl customer care bsnl landline bill bsnl recharge bsnl portal bsnl customer care number bsnl login bsnl gurgaon tech news hindi Computers Technology Tech Guide Technology Telecom News India News एयरटेल बेस्ट डेटा प्लान्स बीएस