आधार नंबर को सिम या बैंक से जोड़ने में बरतें ये सावधानी, नहीं तो गायब हो जाएंगे आपके पैसे
बैंक, पैन कार्ड या सिम कार्ड को आधार नंबर से जोड़ते वक्त विशेष तौर पर सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आप पहले से ही सावधान नहीं रहेंगे तो आपके पैसे आपके अकाउंट से गायब भी हो सकते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 17 Oct 2017 4:08 PM GMT
1 जुलाई, 2017 से सरकार ने सिम कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट को आधार नंबर से जोड़ना, अनिवार्य कर दिया है। बैंक, पैन कार्ड या सिम कार्ड को आधार नंबर से जोड़ते वक्त विशेष तौर पर सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आप पहले से ही सावधान नहीं रहेंगे तो आपके पैसे आपके अकाउंट से गायब भी हो सकते हैं।
आइए, हम आपको बताते हैं कि आधार नंबर को लिंक करते वक्त किन- किन बातों का ख्याल रखना चाहिए…
- कभी भी अपने अकाउंट और इससे संबंधित कोई भी जानकारी किसी से शेयर न करें।
- कहीं भी कॉल करके या ऑनलाइन माध्यम से सिम कार्ड को आधार नंबर से लिंक नहीं किया जा सकता है। इसके लिए आपको संबंधित सर्विस प्रोवाइडर के ऑथोराइजड सेंटर जाना होगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने लिए यूजर का फिंगर प्रिंट जरूरी है। ऐसे में कोई कॉल आता है तो उसे किसी भी तरह की जानकारी मत दें।
- आधार नंबर को लिंक कराने की कॉल आने पर अपनी कोई भी गुप्त जानकारी शेयर ना करें।
- यदि बैंक प्रतिनिधि बनकर कोई आपकी अकाउंट डिटेल या पासवर्ड मांगे तो बिल्कुल ना दें। अगर आपके पास ऐसी कोई कॉल आती है तो तुरंत उसकी जानकारी बैंक में दें।
- बैंक अकाउंट को आधार नंबर से लिंक संबंधित बैंक की अधिकृत वेबसाइट से ही करें या फिर बैंक की ब्रांच में जाकर पूरी प्रक्रिया करें।
अगर आप इन सभी सावधानियों को नजरअंदाज करेंगे तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story