ये है सबसे बेस्ट SUV कार्स, मार्केट में मचा रहीं धमाल
भारत में आज के समय में कारों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है और इसके साथ ही लोगों में इन कार्स का क्रेज भी काफी बढ़ चुका है। अगर सड़कों पर देखें तो कई लोग हैचबैक तो कई लोग सेडान और कई तो एसयूवी चला रहे है और लोगों के बीच इन गाड़ियों को लेकर दिवानगी भी बड़ गई है।

भारत में आज के समय में कारों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है और इसके साथ ही लोगों में इन कार्स का क्रेज भी काफी बढ़ चुका है। अगर सड़कों पर देखें तो कई लोग हैचबैक तो कई लोग सेडान और कई तो एसयूवी चला रहे है और लोगों के बीच इन गाड़ियों को लेकर दिवानगी भी बड़ गई है।
साथ ही एसयूवी कार्स अपने आप में खास है और यह कार्स दिखने में भी बड़ी होती है। इसके साथ ही कुछ कंपनियां आने वाले समय में कई बेहतरीन एसयूवी को लॉन्च करने वाली है।
ये भी पढ़े: धमाकेदार खुशखबरी: 500 रुपए में कीजिए हवाई सफर, 23 सितंबर लास्ट डेट
Honda CRV
होंडा इस कार को 9 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस कार में 1.6 लीटर के साथ 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया है, जो कि 120 बीएचपी की ताकत के साथ 300 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस कार की कीमत 24 से 30 लाख रुपए हो सकती है।
XUV 700
महिंद्र अपनी नई कार एक्सयूवी 700 को 9 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है। साथ ही यह कार Ssangyong Rexton G4 का इंडियन वर्जन हो सकती है। कंपनी ने इस कार में 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया है, जो कि 220 बीएचपी की ताकत के साथ 225 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इस कार की कीमत 24 लाख रुपए से लेकर 28 लाख रुपए हो सकती है।
TATA Harier
टाटा इस सेंगमेंट में अपनी नई कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने इस कार में 2 लीटर का डीजल इंजन दिया है, जो कि अपने आप में दमदार है। वहीं इस कार की कीमत 12 लाख रुपए हो सकती है।
ये भी पढ़े: ये हैं जियो,एयरटेल और वोडाफोन के अब तक के सबसे सस्ते पोस्ट पेड प्लान्स
Nissan Kicks
निसान की यह कार आने वाले साल में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है, जो कि 180 बीएचपी की ताकत के साथ 240 एनएम का टार्क जनरेट करता है। वहीं यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस कार के 1.5 लीटर पेट्रोल वेरियंट को भी लॉन्च कर सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App