Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

यें हैं 40,000 रुपये से कम की कीमत में दमदार स्मार्टफोन्स, जानें इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

भारत में स्मार्टफोन्स की मांग काफी तेजी से बढ़ गई है, इसके साथ ही स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनियां एेसे फोन्स लॉन्च कर रही है जिसको लेने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है।

यें हैं 40,000 रुपये से कम की कीमत में दमदार स्मार्टफोन्स, जानें इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
X

भारत में स्मार्टफोन्स की मांग काफी तेजी से बढ़ गई है, इसके साथ ही स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनियां एेसे फोन्स लॉन्च कर रही है जिसको लेने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है।

अगर अब भी फोन पर जितना ज्यादा रुपये खर्च करेंगे आपको उतने ही फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही कोई 40,000 तक का स्मार्टफोन खरीदना चाहता है, तो यह खबर उसके काफी काम आएगी, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे 40,000 रुपये से कम कौन से फोन बाजार में बिकने के लिए उतर चुके है-

OnePlus 6

कंपनी ने इस फोन को दो वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 64 और 128 जीबी शामिल है। वहीं इसके पहले वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है और दूसरे की 39,999 रुपये है।

कंपनी ने इस फोन को 6.28 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है। वहीं कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रग्न 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है, वहीं अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 20 के साथ 16 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया है।

वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ OxygenOS 5.1 पर चलता है और कंपनी ने इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी है।

Oppo F7

कंपनी ने इस फोन 6.23 इंच का डिस्प्ले दिया है, साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 2 गीगा हटर्ज एमटीके 5.0 ओपरेटिंग सिस्टम के साथ पी60 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है।

वहीं कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और साथ ही फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

कंपनी ने इस फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी है और कंपनी ने इस फोन की कीमत 26,990 रखी है।

Honor 10

कंपनी ने इस फोन में 5.84 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है। वहीं कंपनी ने इस फोन में Kirin 970 SoC प्रोसेसर दिया है, अगर रैम की बात करें तो इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है और जिसको 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कंपनी ने इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 और 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं दूसरी तरफ फ्रंट में कंपनी ने 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। कंपनी ने इस फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी है और इस फोन की कीमत 32,999 रुपये है।

Vivo V9

कंपनी ने इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, वहीं इस फोन की कीमत 22,370 रुपये है। कंपनी ने इस फोन में 2.2 गीगा हटर्ज स्नैपड्रग्न 625 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है, वहीं इस फोन में कंपनी ने 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है और जिसको 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फोन के फ्रंट में कंपनी ने 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और कंपनी ने इस फोन में 3260 एमएएच की बैटरी दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story