ये हैं 6 जीबी रैम वाले 4 सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स
दुनिया में स्मार्टफोन की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, आज से समय में सबके हाथ ही स्मार्टफोन है। इसके साथ ही स्मार्टफोन्स सिर्फ कॉल्स या मैसेज के लिए नहीं रह गए है, बल्कि इन स्मार्टफोन्स में यूजर्स वीडियो गेम, मूवी और कई सारे काम कर सकते है।

दुनिया में स्मार्टफोन की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, आज से समय में सबके हाथ ही स्मार्टफोन है। इसके साथ ही स्मार्टफोन्स सिर्फ कॉल्स या मैसेज के लिए नहीं रह गए है, बल्कि इन स्मार्टफोन्स में यूजर्स वीडियो गेम, मूवी और कई सारे काम कर सकते है।
इसके साथ ही इन स्मार्टफोन्स का मल्टी टास्किंग होना काफी जरूरी हो चुका है और साथ ही इन फोन्स की रैम भी ज्यादा होनी काफी जरूरी है। आज हम आप को बताते है कि 20,000 से कम में 6 जीबी रैम तक के फोन्स के बारें में और साथ ही इनके फीचर्स और कीमत की जानकारी भी देंगे-
रियलमी1
अप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 1 लॉन्च कर दिया है, साथ ही इसकी बिक्री अमेजन पर की जा रही है। वहीं कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम दी है और इस फोन की कीमत 13,990 रुपये है। वहीं इस फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।
कंपनी ने इस फोन में 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, इसके साथ ही इस फोन का रिजोल्यूशन: 2160 x 1080 पिक्सल दिया है। वहीं कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से बड़ाया जा सकता है।
वहीं कंपनी ने इस फोन में 2 गीगीहर्ट्ज हेलियो पी60 एआई प्रोसेसर दिया है। कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। आखिर में कंपनी का यह फोन एंडॉयेड 8.1 ओरियो पर चलता है और कंपनी ने इस फोन में 3410 एमएएच की बैटरी दी है।
इनफिनिक्स जीरो 5 प्रो
कंपनी ने इस फोन में 5.98 का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, इसके साथ ही इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से बढाया जा सकता है।
वहीं कंपनी ने इस फोन में मीडियाटेक हेलियो पी25 एमटी 6737 ऑक्टाकोर 2.6 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर दिया है। कैमरे की बात करे तो इस फोन में कंपनी ने रियर में 12 और 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया है और साथ ही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
वहीं यह फोन 7.0 नूगा एंड्रॉयड पर चलता है और साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4350 एमएएच की बैटरी दी है। इस फोन की कीमत 19,999 रुपये है।
कूलपैड कूल प्ले 6
कंपनी ने इस फोन की कीमत 15,989 रुपये रखी है। कंपनी ने इस फोन को 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है, अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में रियर औऱ फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं यह फोन 7.1.1 नूगा एंड्रॉयड पर चलता है और इस फोन में कंपनी ने 4060 एमएएच की बैटरी दी है।
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो
कंपनी ने इस फोन को दो वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 6 जीबी और 4 जीबी रैम दी है। वहीं इसकी एक वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है और दूसरे की कीमत 14,999 रुपये रखी है।
शाओमी ने इस फोन में 5.99 इच का डिस्प्ले दिया है, इसके साथ ही इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है और जिसको एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इस फोन में रियर में 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअलकैमरा दिया है और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App