अगर आपको भी उठाना हैं ज्यादा डेटा का फायदा, तो तुरंत अपनाएं ये प्लान
सभी टेलीकॉम कंपनियां भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हर तरह का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी अपने यूजर्स को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए सस्ते पोस्ट पेड प्लान पेश किए है।

सभी टेलीकॉम कंपनियां भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हर तरह का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी अपने यूजर्स को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए सस्ते पोस्ट पेड प्लान पेश किए है और जियो के आने के बाद से ही देश में सस्ते प्रीपेड या पोस्ट पेड प्लान की बाढ़ भी आ चुकी है।
अगर आप भी अपने लिए बेस्ट और किफायती पोस्टपेड प्लान खोज रहे है, तो हम आपके लिए Airtel और BSNL के पोस्टपेड प्लान लेकर आए है। आइए जानते हैं इसके बारे में.....
फोन में ये सेटिंग बदलने के बाद खोने या चोरी होने पर पकड़ा जाएगा फोन
BSNL Postpaid Plans
1. BSNL ने 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान ऑफर किया है, कंपनी के इस प्लान में बाकी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में ज्यादा डेटा दे रही है। कंपनी इस पोस्टपेड प्लान का नाम 'घर वापसी' रखा है।
BSNL के इस प्लान में बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉल और पूरी वैधता के लिए 30GB डेटा मिलेगा। लेकिन इस प्लान में फ्री SMS और रोमिंग कॉल के फायदे नहीं मिलेंगे, लेकिन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में ग्राहकों को इसमें ज्यादा डेटा मिल रहा है।
2. BSNL का 340 रुपए वाला प्लान
बीएसएनएल इस प्लान में अपने यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दे रही है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 80 केबीपीएस की स्पीड से डेटा दिया जाएगा। अगर यूजर्स की डेटा सीमा समय से पहले ही खत्म हो जाती है तो स्पीड उतनी ही रहेगी। लेकिन इस प्लान में कॉल्स और एसएमएस की सुविधा नहीं दी जाएगी।
Airtel Postpaid Plans
1. एयरटेल ने ग्राहकों के लिए 399 रुपए का पोस्ट पेड प्लान ऑफर किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को हर महीने 40 जीबी इंटरनेट डेटा दे रही है और साथ ही लोकल के साथ एसटीडी की अनलिमिटेड सर्विस दे रही है। इतना ही नहीं एयरटेल अपने यूजर्स को अमेंज़न प्राइम की फ्री सबसक्रिप्शन भी दे रही है।
गणतंत्र दिवस 2019 : भारत के इन ब्रह्मास्त्र से थर-थर कांपते हैं चीन और पाकिस्तान, जानें इनकी खासियत
2. एयरटेल ने ग्राहकों के लिए 499 रुपए का प्लान पेश किया है, इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को महीने का 4जी 75 जीबी इंटरनेट डेटा दे रही है और साथ ही लोकल के साथ एसटीडी की मुफ्त सुविधा भी दे रही है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी नेटफ्लिक्स के साथ अमेज़न प्राइम की फ्री सबसक्रिप्शन भी दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Airtel BSNL Postpaid Plans Best Postpaid Plans Cheapest Postpaid Plans Airtel Postpaid Plans BSNL Postpaid Plans Telecom Companies Indian Telecom Market Telecom Sector TRAI India Government airtel postpaid plans minimum airtel postpaid plans netflix airtel postpaid plans port bsnl postpaid plans 399 bsnl postpaid plans landline bsnl postpaid plans unlimited calls Technology Telecom News India News Haribhumi News Haribhoomi एयरटेल बीएसएनएल पोस्ट�