ये हैं भारत की पांच सबसे सस्ती कार, कीमत 3 लाख से भी कम
भारत का ऑटोमोबाइल बाजार दुनिया की बड़े बाजारो में से एक है। इसके साथ ही भारत के बाजार में महंगी से महंगी और सस्ती से सस्ती कार (Best cars under 3 lakhs in india) के साथ बाइक्स लॉन्च हो रही है।

Best cars under 3 lakhs in india
भारत का ऑटोमोबाइल बाजार दुनिया की बड़े बाजारो में से एक है। इसके साथ ही भारत के बाजार में महंगी से महंगी और सस्ती से सस्ती कार (Best cars under 3 lakhs in india) के साथ बाइक्स लॉन्च हो रही है।
वहीं भारत में बजट कार (Best cars under 3 lakhs in india) की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। जो लोग बजट कार खरीदने की तैयारी कर रहे है, उनके लिए यह खबर जरूरी है।
50 हजार से भी कम में खरीदें ये पांच बेस्ट Bikes, देखें पूरी लिस्ट
आज हम आपके लिए एक ऐसी लिस्ट लेकर आए है, जिसमें हम आपको 3 लाख रुपए से कम की कार की (Best cars under 3 lakhs in india) जानकारी देंगे। आइए जानते है इसके बारे में....
Maruti Suzuki Alto 800
मारुति भारत की सबसे लोकप्रिय कार निर्मता कंपनी है। साथ ही लोग मारुति की ही कार को खरदीना पसंद करते है, क्योंकि इस कंपनी की कार किफायती होती है। साथ ही इन कार के पार्ट्स भी सस्ते में उपलब्ध हो जाते है।
मारुति ने अपनी दो सबसे लोकिप्रिय कार मारुति 800 और एॉटो का मिश्रण मारुति एॉटो 800 को पेश किया है। कंपनी ने इस कार की कीमत 2.53 लाख रुपए रखी है।
मारुति ने इस कार में 796 सीसी का इंजन दिया है, साथ ही यह कार अपने मालिक को 24.7 केएमपीएल का माइलेज देती है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में म्यूअल ट्रांसमिशन दिया है और इसको सिर्फ पेट्रोल वेरियंट में ही लॉन्च किया है।
वहीं इस कार में बूट स्पेस 177 लीटर है। साथ ही कंपनी ने इस कार को सीएनजी वेरियंट में लॉन्च किया है।
Renault KWID
रेनॉल्ट ने वैसे तो भारत में एक से बढ़कर एक कार को लॉन्च किया है। वहीं लोगों ने भी रेनॉल्ट की कार को पसंद किया है और इन कार्स ने बेहतर परफॉमेंस भी दी है। इस कड़ी में रेनॉल्ट ने क्वीड को लॉन्च किया है और साथ ही इसमें कई खास फीचर्स दिए है। कंपनी ने इस कार की कीमत 2.67 लाख रुपए रखी है।
रेनॉल्ट की यह कार 22.5 केएमपीएल का माइलेज देती है और साथ ही कंपनी ने इस कार को पेट्रोल वेरियंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार में 999 सीसी का इंजन दिया है, जो कि 4250 आरपीएम के साथ 91 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
रेनॉल्ट ने इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया है। सेफ्टी फीचर्स के लिए कंपनी ने इस कार में कंपनी एयरबैक्स के साथ फॉग लाइट्स दिए है। साथ ही पावर स्टेयररिंग और पावर विंडोस दिए है।
Maruti Suzuki Omni
मारुति भारत की सबसे बेस्ट कार को पेश किया है, जिसका नाम Maruti Suzuki Omni है। मारुति की इस वैन ने मार्केट में आते ही धमाल मचा दिया था और लोगों ने भी इस कार को खुब पसंद किया है।
कंपनी ने वैन की कीमत 2.72 लाख रुपए रखी है। Maruti Suzuki Omni 16.8 का माइलेज देती है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 796 सीसी का इंजन दिया है और इसके साथ मेन्युअल ट्रांसमिशन दिया है।
इस कार में 210 लीटर का बूट स्पेस है। लेकिन और कारो की तरह इस कार कई फीचर्स नहीं दिए है।
Datsun redi-GO
Datsun ने जब से भारत की मार्केट में कदम रखा है, तब डेटसन की इस कार में अपनी पकड़ बना रखी है। वहीं यह कार लोगों की बजट में फिट हो जाती है और कंपनी ने भी इस कार में कई सारे फीचर्स दिए है। कंपनी ने इस कार की शुरूआती कीमत 2.59 लाख रुपए रखी है।
कंपनी ने इस कार में 799 सीसी का इंजन दिया है, जो कि 5678 आरपीएम के साथ 53.64 बीएचपी के साथ पावर जनरेट करता है। वहीं कंपनी ने इस कार में मेन्युअल ट्रांसमिशन दिया है। वहीं यह कार अपने ग्राहकों को 22.7 केएमपीएल का माइलेज देता है।
कंपनी ने इस कार में पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग के साथ ऐसी दिया है।
कॉल ड्राप को लेकर TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों पर लगाया 56 लाख का जुर्माना
Bajaj Qute (RE60)
बजाज भारत में अपनी बाइक्स के लिए जाना जाता है, इसके साथ ही अब बजाज अपनी सबसे शानदार कार को लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Bajaj Qute है। यह भी माना जा रहा है कि बजाज अपनी इस कार को नए साल में लॉन्च करेगी और इसकी शुरूआती कीमत 2 लाख रुपए हो सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Best cars under 3 lakhs in india Best cars under 3 lakhs Top 5 Cars Of India Best Budget Cars Best cars under 3 lakhs in india best cars under 3 lakhs in india 2018 top 5 cars under 3 lakhs in india top 10 cars under 3 lakhs in india best small cars in india under 3 lakhs best automatic cars in india under 3 lakhs best used cars under 3 lakhs in india top 10 cars under 3 lakh in india best indian cars under 3 lakhs best second hand cars in india under 3 lakhs best cars around 3 lakhs in india best budget ca