Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

50 हजार से भी कम में खरीदें ये पांच बेस्ट Bikes, देखें पूरी लिस्ट

भारत की ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया की बड़ी मार्केट में से एक है। इसके साथ ही इस मार्केट में महंगी से महंगी और सस्ती से सस्ती बाइक्स (best bikes in india) और कार्स लॉन्च होती है।

50 हजार से भी कम में खरीदें ये पांच बेस्ट Bikes, देखें पूरी लिस्ट
X

Best Bikes Under 50000 In India

भारत की ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया की बड़ी मार्केट में से एक है। इसके साथ ही इस मार्केट में महंगी से महंगी और सस्ती से सस्ती बाइक्स (best bikes in india) और कार्स लॉन्च होती है। वहीं भारत में सस्ती बाइक्स की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। जो लोग बजट बाइक खरीदने का प्लान बना रहे है, उनके लिए यह खबर अहम है। आज हम आपके लिए एक ऐसी लिस्ट लेकर आए है, जिसमें हम आपको 50,000 रुपए से कम की (best bikes in india) बाइक्स जानकारी देंगे। आइए जानते है इसके बारे में....

31 दिसंबर 2018 के बाद बंद हो जाएगा WhatsApp पर ये...!

WhatsApp पर बंद कर दें ये काम, नहीं तो हो सकती है जेल, जानें पूरी खबर

Yamaha Saluto RX

यामाहा ने इस बाइक को खास माध्मवर्ग के लोगों के लिए बनाया है, इसके साथ ही यह बाइक Saluto 125 का बजट वाला वेरियंट है। कंपनी ने इस बाइक में 110 सीसी का इंजन दिया है और साथ ही 4 स्पीड गियर बॉक्स दिया है। इस बाइक का इंजन 7.39 बीएचपी की टॉर्क के साथ 8.5 एनएम जनरेट करता है। वहीं कंपनी ने इस बाइक की कीमत 48,721 रुपए रखी है।

Honda CD110 Dream

होंडा की यह बाइक सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है। होंडा ने इस बाइक में 109 सीसी का इंजन दिया है, इसके साथ ही 4 स्पीड ट्रांसमिशन भी दिया है। इस बाइक का इंजन 8.25 बीएचपी के साथ 8.6 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। होंडा ने सीडी 110 ड्रीम की कीमत 48.641 रुपए रखी है।

Bajaj Platina

बजाज की यह बाइक भी बजट बाइक्स के सेगमेंट में आती है। बजाज ने इस बाइक में 102 सीसी का इंजन दिया है, साथ ही 4 स्पीड गैयरबॉक्स दिया है। इस बाइक का इंजन 8 बीएचपी के साथ 8.6 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरी तरफ यह बाइक अच्छा माइलेज भी देती है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 47,405 रुपए रखी है।

TVS Star City Plus

टीवीएस अपनी रेसिंग और बजट बाइक्स के लिए जाना जाता है। साथ ही टीवीएस अपनी स्टार सीटी प्लस की वजह से भी जाना जाता है, क्योंकि यह बाइक एक बजट बाजट बाइक है। कंपनी ने इस बाइक को खास तौर पर माध्यम वर्ग के लोगों के लिए बनाया है। कंपनी ने इस बाइक में 109.7 सीसी का इंजन दिया है और 4 स्पीड ट्रांसमिशन दिया है। वहीं यह इंजन 8.3 बीएचपी के साथ 8.7 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं लोग भी इस बाइक के लुक के दिवाने है। टीवीएस ने इस बाइक की कीमत 45,991 रुपए रखी है।

Hero Splendor Pro

हीरो भारत का जाना माना बाइक का ब्रैंड है। हीरो ने भारत की मार्केट को कई सारी बजट और कम कीमत की बाइक्स दी है। जिसको लोगों ने भी पसंद किया है। इस कड़ी में हीरो ने Splendor Pro को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 50,000 रुपए से भी कम है। हीरो ने इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन दिया है और साथ ही 4 स्पीड गैयर बॉक्स भी दिया है। साथ ही इस बाइक को हीरो ने एकदम ही अलग लुक दिया है। इस बाइक इंजन 8.2 बीएचपी के साथ 8.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 49,598 रुपए रखी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story