ATM से पैसे निकालना पड़ेगा महंगा, पढ़ लें नया नोटिस
एनपीए से जूझ रहे बैंक अब आपको मिलने वाली फ्री बैंक सर्विस को महंगा करने का प्लान कर रहे हैं। दरअसल बैंकों की ओर से एटीएम से कैश विड्रॉल, लॉकर विजिट और कई मुफ्त सर्विस दी जाती हैं। जो बैंकों को काफी महंगी पड़ती हैं।

एनपीए से जूझ रहे बैंक अब आपको मिलने वाली फ्री बैंक सर्विस को महंगा करने का प्लान कर रहे हैं। दरअसल बैंकों की ओर से एटीएम से कैश विड्रॉल, लॉकर विजिट और कई मुफ्त सर्विस दी जाती हैं। जो बैंकों को काफी महंगी पड़ती हैं। इन चार्जेस के बढ़ने की वजह से बैंक के ऊपर कर्ज का भार बढ़ रहा है।
TRAI ने वोडाफोन और एयरटेल को मिनिमम रिचार्ज के लिए लगाई फटकार, जानें मामला
बैंक आपको ये सेवाएं मुफ्त देता हैं जबकि बैंकों को इस तरह की सेवाओं पर लगभग 40 हजार करोड़ रुपए का सर्विस टैक्स देना पड़ता है। जून में राजस्व विभाग व वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले वित्त सेवा विभाग के बीच बैठक में बैंकों ने इन सेवाओं पर टैक्स छूट देने मांग की थी।
मामला पीएमओ पहुंच चुका
मीडिया में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला अब प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है। इस समस्या के समाधान के लिए बैंकों व वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बीच एक विशेष बैठक बुलाई गई है। इसी सप्ताह इस समस्या का समाधान सामने आ सकता है।
बैंकों को दिया नोटिस
इसी वर्ष अप्रैल महीने में राजस्व विभाग की ओर से बैंकों को सेवाओं पर सर्विस टैक्स जमा और उस पर बनने वाले ब्याज को जमा करने का नोटिस दिया। ये सर्विस टैक्स उन सभी सेवाओं पर लगाया गया था जो ज्यादातर बैंक मुफ्त में दे रहे हैं।
राजस्व विभाग की ओर से फ्री सेवाओं पर टैक्स न जमा करने पर बैंकों पर 12 फीसदी सर्विस टैक्स के साथ ही उस पर 18 फीसदी का ब्याज और 100 फीसदी जुर्माना लगा कर नोटिस भेज दिया गया। ये नोटिस मिलने के बाद बैंकों के संगठन ने सरकार से इस नोटिस को वापस लेने की गुहार लगाई है।
इन मुफ्त सेवाओं पर पड़ सकता है असर
बैंकों को यदि 40 हजार करोड़ का सर्विस टैक्स भरना पड़ता है तो आने वाले समय में बैंक एटीएम से कैश निकालने की सेवा, चेकबुक की सेवा, कैश जमा करने की सेवा, लॉकर विजिट की सेवा, महीने में खाते के रखरखा की सेवा व जन धन योजना जैसी आम लोगों के हित की सेवाओं पर शुल्क लगा सकते हैं। फिलहाल इन सेवाओं पर या तो शुल्क है ही नहीं यदि है तो बहुत नाम मात्र का है।
Reliance Jio ने JioSavan किया लॉन्च, 90 दिनों तक मिलेगी फ्री सब्सक्रिप्शन
बैंकों की सरकार से हैं ये उम्मीदें
बैंकों को उम्मीद है कि आम लोगों को बोझ से बचाने के लिए केंद्र सरकार बैंकों को इस सर्विस टैक्स के नोटिस से कुछ राहत पहुंचा सकती है। गौरतलब है कि जून महीने में सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि बैंकों की फ्री सेवाओं और ग्राहकों की ओर खाते में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करने की सेवा पर जीएसटी नहीं लगाया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Bank ATM Free Service SBI Axis Bank Bank Services RBI Reserve Bank Of India bank services bank services in india bank services app bank services chronicle bank services wikipedia bank services images bank services ppt bank services definition atm full form atm ka full form atm card Technology atm piggy bank atm in hindi Gadget News Business News India News बैंक एटीएम फ्री सर्विस एसबीआई एक्सिस बैंक आरबीआई टेक्नोल�