Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बजाज ने लॉन्च किया ''Pulsar 150 Classic'', कम कीमत में देगी बड़ी रेसर बाइक को टक्कर

बजाज ने बाजार में धूम मचाने के लिए पल्सर का एक और मॉडल पेश कर दिया है। बजाज का यह मॉडल 150 क्लासिक के नाम से बाजार में उतारा गया है। इस मोटर साइकल की Ex-Showroom Price 67437 रुपए रखा गया है।

बजाज ने लॉन्च किया Pulsar 150 Classic, कम कीमत में देगी बड़ी रेसर बाइक को टक्कर
X

बजाज ने बाजार में धूम मचाने के लिए पल्सर का एक और मॉडल पेश कर दिया है। बजाज का यह मॉडल 150 क्लासिक के नाम से बाजार में उतारा गया है। इस मोटर साइकल की Ex-Showroom Price 67437 रुपए रखा गया है।

दरअसल, बजाज ने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर इस मॉडल को बाजार में उतारा है। अब देखना यह होगा की लगातार कई सालों से बाजार में अन्य मोटर साइकिलों को कड़ी चुनौती दे रही पल्सर सीरीज इस बार क्या धमाल मचाती है।

इस वर्जन को ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखकर पेश किया गया है । दरअसल यह बजाज पल्सर का सस्ता वर्जन है। बजाज पल्सर का यह मॉडल लगभग 10000 रुपए सस्ता है। पल्सर के इस मॉडल Black Color में पेश किया गया है।

बजाज का यह मॉडल भी पुराने बजाज पल्सर की ही तरह दिखता है। Bike में 150 CC का इंजन दिया गया है। जो सड़क पर मजबूत पकड़ बनाए रखने में मदद करेगा.

जबकि इसके इंजन में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। अगर बात करें इस मोटरसाइकिल के ग्राफिक्स की तो इसमें कुछ ख़ास बदलाव नहीं किया गया है।

बजाज ने अन्य मोटरसाइकिलों को मात देने के लिए और इस मोटरसाइकिल को Powerfull बनाने के लिए इसके इंजन में 14.85 Bhp की पॉवर दी है जो इसके इंजन को 9000rpm तक दौड़ा सकता है जबकी 6500 Rpm पर 12.5NM का टार्क पैदा करता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story