खुशखबरी: Pulsar, Platina के साथ अन्य बाइक्स पर मिल रहा हैं बिग डिस्काउंट के साथ मिल रही ये सुविधाएं
बाइक निर्माता कंपनी Bajaj अपने ग्राहकों को इस फेस्टिव सीजन में कई बड़े डिस्काउंट्स के साथ कैश बैक ऑफर्स दे रही हैं। वहीं कंपनी अपने ग्राहकों को कैश डिस्काउंट के साथ मुफ्त में इंश्योरेंस दे रही है और दूसरी तरफ अगर ग्राहक बजाज की बाइक खरीदते हैं।

बाइक निर्माता कंपनी Bajaj अपने ग्राहकों को इस फेस्टिव सीजन में कई बड़े डिस्काउंट्स के साथ कैश बैक ऑफर्स दे रही हैं। वहीं कंपनी अपने ग्राहकों को कैश डिस्काउंट के साथ मुफ्त में इंश्योरेंस दे रही है और दूसरी तरफ अगर ग्राहक बजाज की बाइक खरीदते हैं, तो उनके लिए यह फायदे का सौदा साबित हो सकता हैं।
ये भी पढ़े: Vodafone का इतने रुपए वाला का प्रीपेड प्लान लॉन्च, देगा Jio को कड़ी टक्कर, ऐसे उठाए लाभ
Bajaj अपने ग्राहकों को इस फेस्टिव सीजन के तहत 5 सालों के लिए मुफ्त में डैमेज इंश्योरेंस के साथ 5 सर्विस फ्री दे रही हैं। वहीं दूसरी ओर कंपनी बजाज पल्सर, डिस्कवर, प्लेटिना समेत अन्य बाइक्स पर 5 साल तक के लिए फ्री वारंटी दे रही है।
इसके साथ ही कंपनी ने इस सेल का नाम 5-5-5 रखा हैं। कंपनी ग्राहक को प्लेटिना खरीदने पर 4,100 रुपए, पल्सर खरीदने पर 9,800 रुपये, बजाज वी खरीदने पर 5,200 रुपए का डिस्काउंट दे रही हैं।
Bajaj सिर्फ कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल, असम और महाराष्ट् में बाइक्स खरीदने वालों को मुफ्त में इंश्योरेंस दे रही हैं। इसके साथ ही यह भी देखने को मिला हैं कि बजाज ने अपनी बाइक्स में 6,000 रुपए की बढ़ौतरी की हैं।
ये भी पढ़े: Samsung के इस स्मार्टफोन में आई गिरावट, इतने रुपए में खरीद सकते ग्राहक, ऐसे उठाए लाभ
बता दें कि बजाज का यह खास ऑफर 5 अक्टूबर से शुरू हो चुका हैं। वहीं यह भी माना जा रहा हैं कि बजाज के इस ऑफर से कंपनी की सेल दो गुनी हो जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Bajaj Pulsar platina bajaj pulsar bajaj platina bajaj auto bumper discount on pulsar platina Bajaj Motors bajaj finance bajaj allianz bajaj bikes bajaj finserv customer bajaj qute bajaj avenger bajaj pulsar 150 bajaj pulsar 150 price in delhi bajaj pulsar 180 bajaj pulsar 220 Technology Automobile A