धनतेरस 2017: शानदार मौका, मात्र 1540 में घर ले आइए बजाज की ये बाइक
यह बेहतरीन माइलेज़ वाला मोटरसाइकिल कम बजट में उपलब्ध है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 Oct 2017 11:54 AM GMT
त्योहरों के मौके को भुनाने के लिए कई मोटरसाइकिल कंपनियों ने बाजारों में ऑफर्स की धूम मचा रखी है। ग्राहकों को सस्ते से सस्ते रेट पर मनपसंद मोटरसाइकिल मिल रही है।
मोटरसाइकिल बनाने वाली अग्रणी कंपनी बजाज मोटर्स ने भी अपनी सेल बढ़ाने के लिए सस्ते EMI से लेकर कम डाउनपेमेंट पर ग्राहकों को लोन का ऑफर पेश किया है। इसी क्रम में बजाज ने बजाज प्लैटिना कॉमफोर टेक पर कई तरह के ऑफर्स पेश किये हैं।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने लॉन्च की नई केयूवी 100, खासियत और कीमत आपके बजट में
कीमत और ऑफर्स:
- कीमत- 46,656 रूपये (एक्स शोरूम प्राइस)
- ईएमआई- 1,540 रूपये
विशेषताएं-
- माइलेज़- 90 Kmpl
- टॉप स्पीड- 90 Kmph
- इंजन की दक्षता- 102cc
इस बेहतरीन माइलेज़ वाले मोटरसाइकिल को आप सिर्फ 1,540 के ईएमआई पर घर ला सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story