PUBG खेलने वालों के लिए बुरी खबर, हो सकती है जेल, लग सकता हैं बैन
Player Unknows Bettlegrounds यानि PUBG आज पूरी दुनिया में बहुत मश्हुर हो गया है, इसके साथ ही पबजी गेम खेलने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही हैं।

Player Unknows Bettlegrounds यानि PUBG आज पूरी दुनिया में बहुत मश्हुर हो गया है, इसके साथ ही पबजी गेम खेलने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही हैं।
वहीं एक तरफ पबजी को लोग अपने फोन, लैपटॉप और कंप्यूटर्स पर खेल रहे हैं। दूसरी तरफ अब पबजी गेम को बैन करने की मांग उठ रही हैं। वहीं, अब पबजी ने भारत में एक साल पूरा किया है और देश के कई बड़े शहरों में पबजी को बैन करने के लिए कई बड़े कदम भी उठाए गए हैं।
अब आपके भी काम आएगी Whatsapp की ये टिप्स और ट्रिक्स, जानें इनके बारे में
इस कड़ी में राजकोट की पुलिस कमिश्रर मनोज अग्रवाल ने पबजी गेम पर 9 मार्च 2019 तक के लिए बैन लगा दिया था, जिसको बढ़ाकर 30 मार्च 2019 तक कर दिया है।
पबजी गेम को बैन करने की असली वजह है कि बच्चों को इस गेम की लत लग गई है, जिसकी वजह से सभी बच्चे चोरी या मारपीट जैसे अपराध कर रहे हैं।
साथ ही पबजी गेम को भावनगर और गिर सोमनाथ के कई क्षेत्रों में बैन कर दिया है, इसके पीछे भी यह वजह है कि इस गेम से बच्चे पूरी तरह से प्रभावित होकर गलत काम कर रहे हैं।
अगर कोई भी व्यक्ति पबजी बैन के दौरान गेम खेलता है, तो उसे धारा 188 के तहत जेल हो सकती है।
इससे पहले भी मोमो चैलेंज पर भी बैन लगाया गया था। मोमो चैलेंज गेम लोगों को घातक चैलेंज और सीरीज को पूरा करने के लिए लोगों को भी उकसाता था। इस गेम की जांच रिपोर्ट में पाया गया था कि यह गेम हिंसा का बढ़ावा देता है और साथ ही अपने यूजर्स पर बुरा असर डालता हैं।
इसके बाद ही इस गेम को तुरंत ही बैन कर दिया गया था।
बता दें कि मोमो चैलेंज गेम लवर्स ने बैन का विरोध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया था। लेकिन अब तक पबजी बैन को लेकर पबजी मेकर्स ने किसी भी तरह कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Google Doodle : गूगल ने डूडल बनाकर रूस के महान गणितज्ञ ओल्गा लैडिजेनस्काया को किया याद
वहीं, 16 साल से कम उर्म वाले यूजर्स पबजी गेम को डाउनलोड नहीं कर सकते है और गेम की टर्म कंडिशन में भी साफ कहा गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- PUBG Player Unknows Bettlegrounds PUBG Mobile Game PUBG Players PUBG Online Game PUBG Mobile Ban PUBG Ban PUBG India Ban pubg mobile ban news pubg mobile banned list pubg mobile banned in india pubg mobile ban in gujarat pubg mobile banned in india news in hindi pubg mobile ban in jammu kashmir pubg mobile banned notice pubg mobile banned country list pubg mobile emulator pubg mobile hack pubg mobile india series pubg mobile pc pubg mobile lite apk +data pubg mobile season 6 pubg mobil