ऑटो एक्सपो 2018: इस बार इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर रहेगा जोर, इन कंपनियों के वाहन होंगे लॉन्च
इस बार होने वाले ऑटो शो द मोटर शो 2018 में सभी कंपनियों का जोर भविष्य में प्रदूषण रहित ईंधन के विकल्प पर रहेगा।

भारत में आयोजित होने वाला ऑटो एक्सपो दुनिया का सातवां बड़ा ऑटो शो है। इस बार होने वाले ऑटो शो द मोटर शो 2018 में सभी कंपनियों का जोर भविष्य में प्रदूषण रहित ईंधन के विकल्प पर रहेगा। खासकर हाईब्रिड एवं इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन किया जाएगा एवं 24 नए वाहन लॉन्च भी हो सकती है।
'द मोटर शो 2018' दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में नौ फरवरी से शुरू होगा, जिसमें 24 नए वाहन लॉच किए जाएंगे और 100 से अधिक वाहनों का अनावरण किया जायेगा। अनावरण किये जाने वाले अधिकांश वाहन हाईब्रिड या इलेक्ट्रिक होंगे।
14वां ऑटो एक्सपो छह दिनों का होगा और यह 9 से 14 फरवरी तक चलेगा। सात और आठ फरवरी दो दिन मीडिया के लिए आरक्षित है और इन्हीं दो दिनों में नये वाहन लॉच किये जायेंगे तथा वाहनों का अनावरण किया जायेगा।
51 ऑटो कंपनियां ले रही हैं भाग
इस शो में देश-विदेश की 51 ऑटो कंपनियां भाग ले रही हैं। इनमें कुछ ऐसी विदेशी कंपनियां भी हैं जो भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाह रही हैं। इस बार स्टार्टअप पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। पिछले ऑटो एक्सपो में मात्र दो स्टार्टअप टेक शामिल हुए थे लेकिन इस बार इनकी संख्या 12 हो गई है।
डिजिटल-टेक कंपनियां भी हो रही हैं शामिल
इसके साथ डिजिटल-टेक कंपनियां भी इसमें शामिल हो रही हैं। इस बार 14 इनडोर एक्जिबिशन हॉल बनाए गए हैं। शो के समानांतर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, सेमिनार और कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। इस बार के एक्सपो में हालांकि कुछ बड़ी कंपनियां भाग नहीं ले रही हैं। इस बार के ऑटो एक्सपो के कांपोनेंट सेक्शन का शो प्रगति मैदान में आयोजित होगा वहीं मोटर शो ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा।
ये कार कंपनियां ले रही है हिस्सा
इसमें भाग लेने वाली कंपनियों में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, होंडा कार्स, टोयोटा मोटर, महिद्रा एंड महिद्रा, रैनो, के साथ ही भारतीय बाजार में प्रवेश की तैयारी कर रही कंपनी किया शामिल है। इसके साथ ही लक्जरी कार कंपनियों में मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्यू और मिनी भी इसमें शामिल हो रही हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर भी होगा लॉन्च
इसके साथ ही दोपहिया वाहन कंपनियां भी शामिल हो रही हैं। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने टोकियो मोटर शो 2017 में प्रदर्शित अपनी इलेक्ट्रिक वाहन अवधारणा- पीसीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस मौके पर भारत में पेश करेगी।
कंपनी ने मोबिलिटी का इलेक्ट्रिफिकेशन नाम देते हुये इसे पेश करने का ऐलान किया है। एक्सपो कंपनी 11 नए मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी ऑटो एक्सपो में अगली पीढी की सुजुकी हाईब्रिड सिस्टम पर आधारित वाहनों का प्रदर्शन करेगी।
यह भी पढ़ें-
इस वजह से भारत में बंद हो सकता है इस प्रसिद्ध मोबाइल कंपनी का कारोबार
इस कंपनी के आगे जियो हुआ फेल, मात्र 1 रुपए में देगी अनलिमिटेड इंटरनेट
ऑटो एक्सपो में धमाल मचाने को तैयार है मारुति की ये धांसू कार
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App