जबरदस्त माइलेज के साथ लॉन्च हुई ऑडी की लग्जरी कार, इन फीचर्स से है लैस
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) क्यू5 के दो नए संस्करण गुरुवार को पेश किए।

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) क्यू5 के दो नए संस्करण गुरुवार को पेश किए। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 53.25 लाख रुपए से शुरू है।
कंपनी ने कहा कि दूसरे संस्करण की एक्स-शोरूम कीमत 57.6 लाख रुपए है। ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा, ‘हल्की बॉडी, नए डिजायन, नए इंफोटेनमेंट, नवोन्मेषी फीचरें आदि ऑडी क्यू5 को हमारे उन ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी वाहन बनाती है जो रोड और रोड से इतर भी वाहन चलाने का शौक रखते हैं।’
The all-new #AudiQ5 is all set to go beautiful places. #NowIsCalling pic.twitter.com/4iXgb4m8MO
— Audi India (@AudiIN) January 18, 2018
यह भी पढ़ें- कम बजट में मारुति की ये कार है बेहतरीन विकल्प, जानें कीमत एवं फीचर्स
क्यू5 की दूसरी पीढ़ी विस्तृत ईंधन दक्षता तथा वजन कम होने के कारण अधिक ताकतवर है। इसमें 2लीटर डीजल इंजन है तथा यह 218 किलोमीटर प्रतिघंटे की उच्चतम रफ्तार पाने में सक्षम है। यह 17.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस कार के लॉन्चिग विडियो जारी की है। इस विडियो में कार के जबरदस्त लुक एवं डिजाइन को देखा जा सकता है। यहां देखें विडियो---
The all-new Audi Q5 https://t.co/gXGCWCgy68
— Audi India (@AudiIN) January 18, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App