ऑडी ने लॉन्च किए ये 3 नए मॉडल, कीमत एकदम आपके बजट में
ऑडी का सपना देखने वालों के लिए एक शानदार खबर है। ऑडी ने आम लोगों के बजट को ध्यान रखकर तीन बेहतरीन मॉडल बाजार में उतारे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 Oct 2017 12:33 PM GMT
ऑडी का सपना देखने वालों के लिए एक शानदार खबर है। ऑडी ने आम लोगों के बजट को ध्यान रखकर तीन बेहतरीन मॉडल बाजार में उतारे हैं।
जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ने ऑडी ने 'ऑडी A5 डीजल स्पोर्टबैक', 'ऑडी A5 डीजल कैब्रियोलेट' और 'ऑडी S5 स्पोर्टबैक टर्बोचार्ज्ड V6' नाम के तीन शानदार मॉडल लॉन्च किए हैं।
ऑडी A5 स्पोर्टबैक एवं कैब्रियोलेट डीजल इंजन और ऑडी S5 स्पोर्टबैक टर्बोचार्ज्ड V6 में पेट्रोल इंजन हैं।
फीचर
- A5 फैमिली की कारे बड़े सनरुफ और कई इंटीरियर सीट पैकेज के साथ उतारी गई है।
- इनमें बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम को रिप्लेस किया गया है और इन तीनों कारों मे LCD कलस्टर डिस्पले दी गई है जो ऑडी के मल्टीमीडिया इंटरफेस को कंट्रोल करता है।
- यह इंफोटेनमेंट सिस्टम आधुनिक टेक्नोलॉजी जैसे सिल्टम सेटेलाइट नेविगेशन और एप्पल कारप्ले से लैस है।
- दोनों A5 मॉडल स्पोर्टबैक एवं कैब्रियोलेट में 2 लीटर टीडीआई डीजल इंजन दिया गया है जो 188 बीएचपी की पॉवर एवं 400 नॉट का टॉर्क जेनरेट करती है।
- यह 0-100 किमी की स्पीड मात्र 7.9 सेकेंड में प्राप्त कर लेता है और इसकी टॉप स्पीड 235 किमी प्रति घंटा है।
- A5 स्पोर्टबैक में फ्रंट व्हील ड्राईव सिस्टम तथा A5 कैब्रियोलेट में ऑल व्हील ड्राईव सिस्टम दी गई है।
- ऑडी S5 स्पोर्टबैक टर्बोचार्ज्ड V6 मे 3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो कि 349 बीएचपी की पॉवर तथा 500 नॉट की टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 0-100 किमी की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 4.7 सेकेंड का वक्त लगता है। S5 में क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राईव सिस्टम दी गई है।
कीमतें
ऑडी A5 डीजल स्पोर्टबैक की कीमत 54.02 लाख रुपये, ऑडी A5 डीजल कैब्रियोलेट की कीमत 67.51 लाख रुपये एवं ऑडी S5 स्पोर्टबैक टर्बोचार्ज्ड V6 की कीमत 70.60 लाख रुपये है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story