Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Audi ने 2025 तक के लिए बनाया बड़ा प्लान, 8 लाख से ज्यादा कार बेचने का टारगेट तय किया

जर्मन कार निर्माता कंपनी आउडी ने 2025 तक आठ लाख इलेक्ट्रिपाइड कार बेचने का लक्षय तय किया है, इसके साथ ही कंपनी इस लक्षय पर काम भी कर रही है। आउडी के इस टारगेट में फुली इलेक्ट्रिक और प्लग-इन-हाइब्रिड कार शामिल होंगी।

Audi ने 2025 तक के लिए बनाया बड़ा प्लान, 8 लाख से ज्यादा कार बेचने का टारगेट तय किया
X

जर्मन कार निर्माता कंपनी आउडी ने 2025 तक आठ लाख इलेक्ट्रिपाइड कार बेचने का लक्षय तय किया है, इसके साथ ही कंपनी इस लक्षय पर काम भी कर रही है। आउडी के इस टारगेट में फुली इलेक्ट्रिक और प्लग-इन-हाइब्रिड कार शामिल होंगी।

आउडी के इस टारगेट में कंपनी को 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिफाइड मॉडल्स को बनाना है और साथ इस लक्षय को पूरा भी करना है।

ये भी पढ़े: खुशखबरी! अब 16 साल के बच्चों को भी मिलेगा गियरलेस बाइक्स चलाने का लाइसेंस!

वहीं 2019 में आउडी e-tron Sportback को लॉन्च करने की तैयारी में है और साथ ही यह कार कंपनी की दूसरी फुली इलेक्ट्रिक कार होगी जो कि 2019 में लॉन्च होने वाली है। वहीं दूसरी तरफ भविष्य को ध्यान में रखते हुए आउडी e-tron GT इलेक्ट्रिक कार को 2020 में लॉन्च करेगी।

साथ ही आउडी प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेगमेंट में भी 2020 में भी इलेक्ट्रिक मॉडल ऑफर कर सकती है।

बता दें कि ई-ट्रॉन प्रोटोटाइप का प्रॉडक्शन वर्जन की तरफ इलेक्ट्रिक रोडमैप की तरफ पहल है, वहीं प्रिमियम ब्रैंड होने के नाते आउडी इसकी मदद से 2025 तक अपने पोर्टफोलियो में सभी शामिल कारों को पूरी तरह इलेक्ट्रिफाइ कर देगी।

वहीं पूरे यूरोप में e-tron के लॉन्च के बाद से ही वहां के ग्राहकों को हाई परफॉर्मेंस इंफ्रास्ट्रक्चर से काफी फायदा हो जाएगा।

ये भी पढ़े: मारुति सुजुकी की Swift और Baleno में आई तकनीकी खराबी, कंपनी ने वापस मंगवाई सभी गाड़ियां

वहीं आउडी e-tron का प्रॉडक्शन मॉडल एेसा मॉडल है, जिसमें 150 किलोवॉट से ज्यादा क्षमता वाले चार्जिंग स्टेशन पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story