Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Asus ZenFone Max Pro M1 इस तारीख को फिर होगा सेल, जाने खासियत और शानदार फीचर

भारत में Asus ZenFone Max Pro M1 को पिछले हफ्ते लॉन्च किया था, जिसके बाद यह फोन तेजी से बिक गया था। मगर अब इस स्मार्टफोन को दोबारा 10 मई को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

Asus ZenFone Max Pro M1 इस तारीख को फिर होगा सेल, जाने खासियत और शानदार फीचर
X

भारत में Asus ZenFone Max Pro M1 को पिछले हफ्ते लॉन्च किया था, जिसके बाद यह फोन तेजी से बिक गया। लेकिन अब इस स्मार्टफोन को दोबारा 10 मई को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

ZenFone Max Pro M1 को फ्लिपकार्ट पर बिकने के लिए उतारा था, जो कि जल्द ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। इस स्मार्टफोन का 3जीबी वाला वेरियंट बाकी वेरियंटयों से ज्यादा बिका है।

ये भी पढ़े: Google ने अपने ब्राउजर को किया अपडेट, लोगों को मिला अनचाहे चलने वाली वीडियो से छुटकारा, जानें ये फीचर

Asus ने कहा है कि ZenFone Max Pro M1 को भारतीय ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिसकी वजह से यह स्मार्टफोन काफी ज्यादा बिका है। इस स्मार्टफोन ने शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो टक्कर दी है, जिसकी कीमत 15,000 तक की है।

Asus ZenFone Max Pro M1 की कीमत

यह स्मार्टफोन दो वेरियंट में आता है, एक वेरियंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है और दूसरा 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन के पहले वेरियंट की कीमत 10,999 और वहीं दूसरी तरफ दूसरे वेरियंट की कीमत 12,999 की कीमत तय की गई है।

इसके साथ ही कंपनी असुस जेनफोन प्रो एम 1 को फ्लिपकार्ट पर Complete Mobile Protection Plan के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया है। इस प्लान के तहत अगर स्मार्टफोन की स्क्रीन, लिक्विड डैमेज, हाईवेयर और सॉफ्टवेयर डैमेज को सुरक्षा प्रदान देता है।

ये भी पढ़े: Xiaomi भारत में 10 मई को लॉन्च करेगा Redmi S2 स्मार्टफोन, जानें इसकी खूबियों और फीचर्स के बारे में

Asus ZenFone Max Pro M1 की स्पेसिफिकेशन

  • 5.99 इंच का एचडी 1080x2160 पिक्सल फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले
  • 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन
  • मेटल बॉडी
  • डुअल सिम
  • 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल
  • ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर
  • ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड
  • लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो
  • दो रियर कैमरे है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के साथ एलईडी फ्लैश
  • 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story