Apple आईफोन बनाने के बाद बनाएगा नई कार, जल्द कर सकता है लॉन्च
दुनिया की सबसे लोकप्रिय आईफोन निर्माता कंपनी Apple जल्द ही कार लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हांगकांग के टीएफ इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के एक शीर्ष Apple विश्लेषक ने दावा किया है कि आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल अपनी पहली नई कार 2023 से 2025 के बीच लॉन्च कर सकता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 22 Sep 2018 11:29 AM GMT
दुनिया की सबसे लोकप्रिय आईफोन निर्माता कंपनी Apple जल्द ही कार लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हांगकांग के टीएफ इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के एक शीर्ष Apple विश्लेषक ने दावा किया है कि आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल अपनी पहली नई कार 2023 से 2025 के बीच लॉन्च कर सकता है।
ये भी पढ़े: YOU के यूजर्स लंबे वैधता वाले प्लान्स को करते अपग्रेड, तो मिलेगा 4 महीने की फ्री सर्विस, ऐसे उठाए लाभ
रिपोर्ट के अनुसार, यह पता चला है कि Apple पहली ऐसी कंपनी है, जो कि अपनी सर्विस, ऑगुमेंटेड रिएलिटी (एआर) हेडसेट के साथ एप्पल कार के बिजनेस से करीब 2000 अरब डॉलर की बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) हासिल करने वाली कंपनी बन जाएगी।
इससे पहले यह विश्लेषक ताइवान की कंपनी केजीआई सिक्योरिटीज के साथ काम करते थे। इसके साथ ही विश्लेषक ने निवेशकों को नया नोट भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ऐपल की तरफ से भविष्य में लॉन्च किए जाने वाले उत्पादों जानकारी दी है।
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार, Apple साल 2023 से 2025 के बीच अपनी पहली और नई कार को लॉन्च करेगा, इसके साथ ही यह कार कंपनी के अगला स्टार उत्पाद हो सकता है। वहीं ऐपल की कार ऑटो मार्केट में उस तरह धमाल मचाएंगी।
ये भी पढ़े: अब Airtel और Jio पर iPhone Xs के साथ iPhone Xs Max को कर सकते प्री बुक, जानें इसके बारे में
जिस तरह ऐपल के आईफोन्स ने साल 2007 में धमाल मचाया था। लेकिन अब तक इस बारे में ऐपल की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story