Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Apple के ग्राहक iPhone Xs और iPhone Xs Max को कर सकते है प्री-बुक, जानें कहां होगा बुक

हाल की के दिनों में आईफोन निर्माता कंपनी Apple ने अपने नए iPhone Xs और iPhone Xs Max को लॉन्च किया है। ऐपल के नए iPhone Xs और iPhone Xs Max की भारत में सेल 28 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

Apple के ग्राहक iPhone Xs और iPhone Xs Max को कर सकते है प्री-बुक, जानें कहां होगा बुक
X

हाल की के दिनों में आईफोन निर्माता कंपनी Apple ने अपने नए iPhone Xs और iPhone Xs Max को लॉन्च किया है। ऐपल के नए iPhone Xs और iPhone Xs Max की भारत में सेल 28 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़े: Facebook ने पेश किया नया डेटिंग ऐप, Tinder को देगा मात, जानें खास फीचर्स

इसके साथ ही देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां Airtel और Jio ने इन दोनों फोन्स के लिए प्री ऑर्डर लेने शुरू कर दिया है। अगर ग्राहक को आईफोन खरीदना है तो, ग्राहकों को इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्री ऑर्डर कर सकते है।
लेकिन ग्राहकों को ये फोन्स को प्री ऑर्डर करना है तो, उसके लिए उन्हें पूरी पेमेंट करनी होगी और इसके साथ ही यह कंपनियां अपने ग्राहक को EMI का ऑप्शन दे रही है।
Apple ने इन दोनों फोन्स में डुअल सिम सपोर्ट दिया है। पूरे देश में सिर्फ एयरटेल और जियो ही भारत में eSIM की सर्विस देती है। इसके साथ ही इन फोन्स में पहले से ही इनबिल्ट सिम मिलेगी। ऐपल के यह तीन आईफोन्स तीन मेमोरी वेरिएंट में पेश किए गए हैं जिसमें 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी शामिल है।
अगर iPhone Xs की कीमत की बात करें, इसके 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपए है और जबकि 256 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 1,14,900 रुपए है।
512 जीबी वाले आईफोन के वेरियंट की कीमत 1,34,900 रुपए है। iPhone Xs Max के 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपए है और 256 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 1,24,900 रुपए है। अगर इस फोन के टॉप मॉडल की बात करें तो iPhone Xs Max का की कीमत 1,44,900 रुपए है।
आईफोन की ज्यादा कीमत का बचाव करते हुए ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि ज्यादातर लोग इसके लिए अलग तरीके से पैसे देते हैं, जैसे वो टेलीकॉम कंपनी के साथ डील करके हर महीने उन्हें ईएमआई के रूप में देते है। उन्होने आगे कहा है कि जिस फोन की कीमत 1,000 डॉलर है, वहीं लोग इसके लिए हर महीने लगभग 30 डॉलर देते है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story