Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

अगर आप भी यूज करते हैं iPhone तो बड़े काम की है ये खबर, Apple ने किया ये बड़ा ऐलान

दुनिया का सबसे मश्हूर फोन निर्माता कंपनी Apple अपने फोन्स को लेकर बड़ा एेलान किया है, एक तरफ कंपनी इस साल अपने तीन नए फोन्स लॉन्च कर सकती है और साथ ही दूसरी तरफ कंपनी अपने दो फोन्स को भी बंद कर सकती है।

अगर आप भी यूज करते हैं iPhone तो बड़े काम की है ये खबर, Apple ने किया ये बड़ा ऐलान
X

दुनिया का सबसे मश्हूर फोन निर्माता कंपनी Apple अपने फोन्स को लेकर बड़ा एेलान किया है, एक तरफ कंपनी इस साल अपने तीन नए फोन्स लॉन्च कर सकती है और साथ ही दूसरी तरफ कंपनी अपने दो फोन्स को भी बंद कर सकती है।

इस साल एप्पल जिन फोन्स को लॉन्च करेगी उन फोन्स में कंपनी ने 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया है और साथ ही 6.5 इंच की डिस्प्ले होगी।

ये भी पढ़े: Postpaid Plans: एयरटेल, जियो और आइडिया ने पोस्टपेड प्लान्स से होगा यूजर्स को फायदा, जानिए इन प्लान्स के बारे में

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल अपने नए फोन्स को लॉन्च करने के बाद अपने पुराने फोन आईफोन एक्स के साथ आईफोन एसई को बंद कर सकती है। आईफोन एक्स ने पिछले साल इस फोन को लॉन्च किया था, जिसमें पहली बार नॉच का डिस्प्ले दिया था।

यह भी माना जा रहा है कि एप्पल 28 लाख नए यूनिट्स बनाएगा, जिसमें आईफोन 9, आईफोन 11 और आईफोन 11 प्लस है। यह जानकारी मिली है कि एप्पल अगल साल के क्वार्टर में 46 मिलियन यूनिट्स बनाएगी, दूसरे क्वार्टर में 46 मिलियन्स यूनिट्स बनाएगी।

कंपनी कुल 92 मिलियन यूनिट्स अगले साल के पहले हाफ में बना लेगी। यह संख्या पहले की तुलना में काफी ज्यादा है।

ये भी पढ़े: Moto E5 Plus: आज दिल्ली में होगा लॉन्च, जानिए इसकी खास खूबियां

बता दें कि एप्पल अपने तीन वेरियटं को पहले क्वार्टर में 20 मिलियन, दूसरे में 60, तीसरे में 45 और चौथे में 40 मिलियन बेचेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story