Apple नए आईफोन में दे रहा है डुअल सिम सपोर्ट, 4 कलर वाले मॉडल्स की फोटो हुई लीक
दुनिया की सबसे मश्हूर आईफोन निर्मता कंपनी Apple अपने नए तीन आईफोन्स को 12 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। इन आईफोन्स के लॉन्च से पहले ही इनकी जानकारी लीक हो चुकी है और एप्पल 12 सितंबर को कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स के थियेटर में एप्पल 6.5 इंच, 6.1 इंच के साथ 5.8 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन्स को लॉन्च करेगी।

दुनिया की सबसे मश्हूर आईफोन निर्मता कंपनी Apple अपने नए तीन आईफोन्स को 12 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। इन आईफोन्स के लॉन्च से पहले ही इनकी जानकारी लीक हो चुकी है और एप्पल 12 सितंबर को कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स के थियेटर में एप्पल 6.5 इंच, 6.1 इंच के साथ 5.8 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन्स को लॉन्च करेगी।
इसके साथ ही यह जानकारी सामने आई है कि 6.1 इंच वाला आईफोन 4 कलर में उपलब्ध होगा और इसमें कंपनी डुअल सिम सपोर्ट देगी।
ये भी पढ़े: Dairy Milk Chocolate की खरीद पर जियो दे रहा है 1 जीबी 4जी डेटा, ऐसे उठाए इसका फायदा
एक निजी वैबसाइट ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें 6.1 इंच वाला आईफोन दिखाई दे रहा था। इस लीक हुई फोटो में यह फोन रेड, व्हाइट, ब्लू के साथ गोल्ड रोज में दिखाई दे रहा था। वहीं कंपनी ने इस फोन में सिंगल कैमरा दिया है और साथ ही इस फोन में एप्पल ने बॉडी ग्लास दिया है।
एप्पल ने इस फोन के ठीक नीचे यूएसबी टाइप चार्जिंग पोर्ट दिया है। लेकिन इसमें अब तक हेडफोन जैक नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं इससे पहले एक लीक हुई रिपोर्ट में इस फोन का फ्रंट पैनल नहीं दिखाई दे रहा था।
ये भी पढ़े: Honor Play की Amazon पर फ्लैश सेल शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
बता दें कि एक निजी कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन के सबसे बड़ी स्क्रीन वाले फोन को आईफोन एक्सएस मैक्स के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले भी एक निजी वैबसाइट के तरफ लीक जानकारी में कहा गया था कि एप्पल का 5.8 इंच वाले आईफोन को आईफोन एक्सएस का नाम दिया जाएगा। और एक आईफोन को आईफोन 9 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Apple Iphone Apple 2018 Iphone X Iphone X Plus Iphone dual sim dual sim iphone x iphone x price in india iphone x plus iphone x price in usa iphone x features iphone x price in dubai Smartphones Technology Gadget News India News एप्पल आईफोन एप्पल 2018 आईफोन एक्स डुअल सिम सपोर्ट आईफोन एक्स डुअल सिम आ