आइफोन खरीदने वालों के लिए बुरी खबर, एपल ने 3.6 प्रतिशत तक बढ़ाए दाम, जानें नई कीमतें
सरकार की ओर से सीमा शुल्क बढ़ाये जाने के महज कुछ दिनों के भीतर एपल ने आईफोन के विभिन्न मॉडलों के दामों में 3,210 रुपए तक का इजाफा किया है।

सरकार की ओर से सीमा शुल्क बढ़ाये जाने के महज कुछ दिनों के भीतर एपल ने आईफोन के विभिन्न मॉडलों के दामों में 3,210 रुपए तक का इजाफा किया है। यही नहीं कंपनी के एपल वॉच की कीमत भी 2,510 रुपए तक बढ़ा दिये हैं। एपल की वेबसाइट से बढ़ी हुई कीमतों के बारे में पता चला।
3210 रुपए तक बढ़े दाम
एपल ने आईफोन एक्स के 256 जीबी संस्करण का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) 3,210 रुपए बढ़ाकर 1,08,930 रुपए कर दिया है। इसी तरह, आईफोन 6 (32 जीबी) की कीमत 3.6 प्रतिशत यानी 1,120 रुपए बढ़कर 31,900 रुपए हो गयी है।
सभी मॉडल पर लागू होगी
आईफोन एसई को छोड़कर बढ़ी हुयी एमआरपी सभी आईफोन मॉडलों पर लागू होगी। आईफोन एसई को भारत में ही विस्ट्रॉन द्वारा एसेम्बल किया जाता है। 32 जीबी वाले आईफोन एसई की कीमत 26,000 रुपए और 128 जीबी मॉडल की कीमत 35,000 रुपए है।
एपल वॉच की कीमत भी बढ़ी
वहीं, दूसरी ओर बजट में स्मार्टवॉच और वियरेबल डिवाइस पर सीमा शुल्क बढ़ाये जाने के बाद एपल वॉच की कीमत में भी करीब 7.9 प्रतिशत वृद्धि हुयी है। नयी कीमतें आज से लागू हैं। एपल वॉच सीरीज 3 38 एमएम की कीमत अब 32,380 रुपए जबकि 42 एमएम वर्जन की कीमत 34,410 रुपए होगी।
सीमा शुल्क बढ़ने से बढ़ी कीमत
उल्लेखनीय है कि पिछले दो महीने में दूसरी बार सीमा शुल्क में वृद्धि की गयी है। इससे पहले दिसंबर में सरकार ने स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये आयतित (इम्पोर्टेड) स्मार्टफोनों पर शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया था।
यह भी पढ़ें-
इन खास फीचर्स से लैस है Hyundai i20 का नया वर्जन, जानें कीमत
ऑटो एक्सपो 2018: इस बार इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर रहेगा जोर, इन कंपनियों के वाहन होंगे लॉन्च
इस वजह से भारत में बंद हो सकता है इस प्रसिद्ध मोबाइल कंपनी का कारोबार
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App