Amazon की आज से प्राइम डे सेल हो रही है शुरू, ये आसान टीप्स आपको दिलाएंगी बेस्ट डिल्स
देश की सबसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन आज से अपनी सबसे बड़ी सेल शुरू करने जा रही है, जिसका नाम अमेजन प्राइम दे सेल है। यह सेल आज 12 बजे से शुरू हो जाएगी और साथ ही यह सेल करीब 17 देशों में चलेगी।

देश की सबसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन आज से अपनी सबसे बड़ी सेल शुरू करने जा रही है, जिसका नाम अमेजन प्राइम दे सेल है। यह सेल आज 12 बजे से शुरू हो जाएगी और साथ ही यह सेल करीब 17 देशों में चलेगी। इस सेल के दौरान अमेजन करीब 200 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगा।
यह सेल 36 घंटे तक चलेगी और 17 जुलाई की रात में खत्म हो जाएगी। अगर आप इस सेल का फायदा उठाना चाहते है तो हम आपको कुछ टिप्स दे रहे है, जो कि आपके काफी काम आएंगे-
ये भी पढ़े: Suzuki Burgman Street 19 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स
1. अमेजन की सेल का अगर फायदा उठाना है तो आप को सबसे पहले अमेजन का एेप को डाउनलोड करना होगा और साथ ही इस एेप ऑफर्स पर भी नजर बनाई रखनी होगी।
2. आप को इस सेल के लिए अमेजन की प्राइम मैमबरशिप को सब्सक्रिब्शनइब करना होगा और इसके लिए ग्राहक को 129 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही आप इस सब्सक्रिब्शनइब के मदद से अमेजन प्राइम पर विडियो से लेकर म्यूजिक तक सुन सकते है।
3. अमेजन ने अपने ग्रहाकों के लिए एक और नई सुविधा लेकर आई है। आप अपने पीसी में अमेजन अस्सिटेन्ट को डाउनलोड कर सकते है और इसकी मदद से आपके पास इस डील्स की नोटिफिकेशन आ जाएंगी।
4. आप इस सेल के दौरान अपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की जानकारी को अमेजन पर सेव कर सकते है। क्योंकि कई बैंक इस सेल के दौरान काफी सारे प्रोडेक्ट्स पर भारी कैश बैक और कई खास ऑफर्स दे रही है।
ये भी पढ़े: Vivo के Nex S पॉप अप कैमरे वाले फोन की लॉन्च से पहले कीमत लीक, आप भी जाने
5. अमेजन प्राइम सेल के दौरान कई बैंक नॉ-कॉस्ट ईएमआई का ऑपशन दे रही है। इसकी मदद से ग्रहाक आसानी से शोपिंग कर पाएंगे और जो वह चाहते है वही चीज खरीद सकते है। इस ईएमआई पर कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा।
6. अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान OnePlus 6 का रेड वेरिएंट 39,999 रुपए है और इस फोन पर 2,000 रुपय का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। इसके साथ ही Honor 7X पर 16 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा और इस फोन की कीमत 13,999 रुपए है।
इस सेल में सैमसंग मोबाइल्स की कीमत में भी 10,700 रुपए तक की कमी की गई है। साथ ही इस सेल में इन स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।
7. HDFC बैंक इस सेल में अपने यूजर्स को क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का डिस्काउंट दे रही है। साथ ही अमेजन अपने यूजर्स को अमेजन पे में बैलेंस लोड करने पर 10 फीसद का कैशबैक दे रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App