दिवाली के मौके पर Amazon दे रहा हैं फास्ट सर्विस, सिर्फ दो घंटे में मिठाइयां और चॉकलेट्स होगी डिलिवर
देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon इस दिवाली के खास अवसर पर अपने प्राइम यूजर्स को एक खास ऑफर दे रहा है। इस ऑफर के तहत ऐमजॉन यूजर्स को मिठाइयों के साथ चॉकलेट्स की सिर्फ दो घंटे में डिलिवर करेगा।

देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon इस दिवाली के खास अवसर पर अपने प्राइम यूजर्स को एक खास ऑफर दे रहा है। इस ऑफर के तहत ऐमजॉन यूजर्स को मिठाइयों के साथ चॉकलेट्स की सिर्फ दो घंटे में डिलिवर करेगा।
ये भी पढ़े: Jiophone 2 की ओपन सेल शुरू, मिलेगा दिवाली ऑफर, जानें कीमत और फीचर्स
इसके साथ ही ऐमजॉन की यह सेवा बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में लागू है। अगर यूजर्स को इस सेवा का फायदा उठाना है, तो उन्हें ऐमजॉन पर सुबह 6 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक ऑर्डर करना होगा, इसके साथ ही ऑर्डर करने के बाद ही सिर्फ दो घंटे में डिलिवर हो जाएगी।
Amazon ने अपनी फास्ट सर्विस के लिए मिठाइयों और चॉकलेट्स की डिलिवरी के लिए चार शहरों की कुछ दुकानों के साथ पार्टनरशिप की है। ग्राहक दिवाली के मौके पर ऐमजॉन से कैडबरी सेलिब्रेशन्स के भी गिफ्ट पैक को ऑर्डर कर सकते है, जो कि दो घंटे में डिलिवर हो जाएगी।
ऐमजॉन प्राइम के मुखिया सिद्धार्थ नाम्बियार ने कहा हैं कि हमें खुशी है कि इस सीजन में हम प्राइम नाउ सेलेक्शन में 10,000 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक, होम ऐंड किचन और ग्रॉसरी के साथ हम मिठाइयों और चॉक्लेट्स को भी ऐड कर रहे हैं, जिसकी डिलिवरी दो घंटे में हो जाएगी।
ये भी पढ़े: Diwali 2018 : इन Apps से बनाए ईको फ्रेंडली दिवाली, जानें इनके बारे में
बता दें कि ऐमजॉन इंडिया ने अपनी फास्ट सर्विस के तहत कहा है कि अपने प्राइम नाउ यूजर्स को शॉपिंग का अलग एक्पीरियंस देने के लिए हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ डिलिवरी नेटवर्क को बड़े स्तर पर लॉन्च किया है।
इसके साथ ही कंपनी ने कहा हैं कि उनके पास देश में 15 फुलफिलमेंट सेंटर्स हैं जो कि खासतौर से प्राइम नाउ ग्राहकों के लिए ही बनाई हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Prime Users Amazon Amazon Prime Users Amazon First Service Offers 2 Hour Delivary Amazon Sale Amazon Prime Prime Now Customers amazon great indian sale amazon prime amazon app amazon offers amazon prime video amazon india amazon alexa amazon diwali offer Business News Tech Guide Technology Gadget News India News प्राइम यूजर्स ऐमजॉन ऐमजॉन सेल ऐमजॉन ऑफर ऐमजॉन फास्ट सर्विस बिजनेस खबर गैज�