Amazon मना रहा है अपनी 5वीं वर्षगांठ, दे रहा है धमाकेदार कैशबैक, जानें स्कीम के बारे में
भारत में अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न अपनी 5वीं वर्षगांठ मना रही है, इसके साथ ही पिछले दो सालों में अमेज़न ने भारत में सबसे ज्यादा पसंद आने वाली वेबसाइट बन गई है।

भारत में अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न अपनी 5वीं वर्षगांठ मना रही है, इसके साथ ही पिछले दो सालों में अमेज़न ने भारत में सबसे ज्यादा पसंद आने वाली वेबसाइट बन गई है।
5वीं वर्षगांठ के खास मौके पर कंपनी ने अपने यूजर्स को खरीदी पर शानदार ऑफर्स देने का एेलान किया है, इसके साथ ही इन ऑफर्स के तहत कंपनी अपने ग्रहाकों को 250 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का कैश बैक दे रही है।
अमेज़न की 5वीं वर्षगांठ के खास मौके पर कंपनी के सीईओ जेफ बेजॉस ने कहा है कि हम भारत के लोगों का धन्यवाद करते है, जिन्होंने हमे भारत में पसंद किया और दो सालों में सबसे ज्यादा पसंद आने वाली शॉपिंग वेबसाइट बना दिया है। इसके साथ ही कंपनी के सीईओ ने इन शानदार ऑफर्स की जानकारी भी दी है।
अमेज़न का कैश बैक ऑफर
1. कंपनी अपने अपने ग्रहाकों को 5 तरीके से कैशबैक दे सकती है, इसके साथ ही ग्रहाक को अमेज़न पर से 1000 रुपये की शॉपिंग करनी होगी और पेमेंट के लिए अमेज़न पे से पेमेंट करनी होगी।
2. इस ऑफर का फायदा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिग और यूपीआई का इस्तेमाल करके पेमेंट करने वालों को मिलेगा।
3. शॉपिंग के बाद ऑर्डर डिलेवर होने के बाद 3 दिन के अंदर 250 रुपये का कैशबैक ग्रहाक के अमेज़न पे में डाल दिया जाएगा।
4. इसके साथ ही यह ऑफर सिर्फ डिजिटल पेमेंट करने वालो के लिए ही है, जो लोग ऑनलाइन समान खरीदते है और पेमेंट भी ऑनलाइन करते है, उनके लिए यह ऑफर दिया जाएगा।
बता दें कि 2013 में भारत में अमेज़न लॉन्च हुआ था, इसके साथ ही कंपनी ने लॉन्च पर ही कई प्रॉडक्ट के साथ सर्विसेज़ भी उतारी थी। अमेज़न अपने यूजर्स को प्राइम विडियो, ऐमज़ॉन प्राइम डिलिवरी, ऐमज़ॉन नाओ, ऐमज़ॉन किंडल्स, ऐमज़ॉन म्यूज़िक, ऐमज़ॉन फायर स्टिक टीवी और ऐमज़ॉन इको जैसे सेवा देता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App