आपको भी कम कीमत में चाहिए ज्यादा इंटरनेट और Free कॉल, तो अपनाएं Airtel और Vodafone के प्रीपेड प्लान
आज के समय में भारत तेजी के साथ तरक्की कर रहा है, साथ ही देश में नई तकनीक भी लॉन्च हो रही है। वहीं, टेलीकॉम सेक्टर में भी लगातार सभी दूरसंचार कंपनियां अपने ग्राहकों को हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रही हैं।

आज के समय में भारत तेजी के साथ तरक्की कर रहा है, साथ ही देश में नई तकनीक भी लॉन्च हो रही है। वहीं, टेलीकॉम सेक्टर में भी लगातार सभी दूरसंचार कंपनियां अपने ग्राहकों को हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रही हैं।
जब से जियो ने भारत के टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखा है, तब से इंटरनेट सस्ता हो गया है और कॉल एकदम मुफ्त हो गई है। जियो को टक्कर देने के लिए Airtel और Vodafone ने अपने बेस्ट प्रीपेड प्लान ऑफर किए हैं। आइए जानते है इन प्रीपेड प्लान के बारे में.....
Vivo V15 Pro की इंर्फोमेशन लीक, ट्रिपल रियर कैमरा और पॉप-अप कैमरा के साथ हो सकता है लॉन्च
Airtel के प्रीपेड प्लान
1. एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 199 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है, इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा दे रही है। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस मुफ्त भी दे रही है। साथ ही इस प्लान की समयसीमा 28 दिनों की है।
2. एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 399 रुपए का पोस्ट पेड प्लान ऑफर किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को हर महीने 40 जीबी इंटरनेट डेटा दे रही है और साथ ही लोकल के साथ एसटीडी की अनलिमिटेड सर्विस दे रही है। इतना ही नहीं एयरटेल अपने यूजर्स को अमेंज़न प्राइम की फ्री सबसक्रिप्शन भी दे रही है।
Vodafone के प्रीपेड प्लान
1. वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 511 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी अपने यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 84 दिनों की है। वहीं कंपनी कुल अपने यूजर्स को 168 जीबी डेटा दे रही है।
Honor View 20 लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
2. वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 569 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को कुल 252 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 84 दिनों की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Airtel Vodafone Prepaid Plans Cheap Data Plans Best Data Plans Jio Recharge Packs Online Recharge Offers Discount Airtel 4G Data Plans Vodafone Recharge Packs Airtel broadband Airtel DTH Airtel Postpaid Plans Vodafone postpaid Vodafone Recharge Plans Vodafone Bill payment Vodafone customer care no Tech News in Hindi Technology Telecom News India News Haribhumi Haribhoomi News एयरटेल वोडाफोन प्रीपेड प्लान सस्ते डेट�