Airtel का धमाकेदार डेटा प्लान लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा रोजाना 2GB Free डेटा, ऐसे उठाएं लाभ
देश में डेटा प्लान्स को लेकर टेलीकॉम कंपनियों के बीच डेटा वॉर चल रही हैं। इसके साथ ही सभी टेलीकॉम कंपनियां किफायती डेटा प्लान्स पेश कर रही है और साथ ही अपने पूराने डेटा प्लान्स को अपडेट कर रही है।

देश में डेटा प्लान्स को लेकर टेलीकॉम कंपनियों के बीच डेटा वॉर चल रही हैं। इसके साथ ही सभी टेलीकॉम कंपनियां किफायती डेटा प्लान्स पेश कर रही है और साथ ही अपने पूराने डेटा प्लान्स को अपडेट कर रही है।
इस कड़ी में Airtel ने 119 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स कई खास सुविधाएं दी जा रही है। साथ ही यह भी माना जा रहा हैं एयरटेल का डेटा प्लान जियो, बीएसएनएल और वोडाफोन के प्लान को कड़ी टक्कर दे सकता है।
ये भी पढ़े: ये हैं भारत की सबसे बेस्ट और शानदार विंटेज कार, जानें इनके बारे में
Airtel ने अपने 99 रुपए के डेटा प्लान को अपडेट करके 119 रुपए का डेटा प्लान लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को इस प्लान के तहत रोजाना 2 जीबी डेटा दिया जाएगा और इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दी जाएगी। इतना ही नहीं कंपनी यूजर्स को 300 एसएमएस भी फ्री दे रही है। इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
बता दें कि Airtel ने 99 रुपए का डेटा प्लान पूरी तरह से बंद नहीं किया है, लेकिन सिर्फ कंपनी ने इस प्लान से जुड़े ऑफर्स को पूरी तरह से बंद कर दिया है। वहीं कंपनी इस प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा दे रही है।
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल के दामों में हूई कटौती, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत हुई कम, जानें आज की कीमत
इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को 300 एसएमएस फ्री दे रही है और इस प्लान की समय सीमा सिर्फ 10 दिनों की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Airtel Airtel 119 rs Plans Bharti Airtel Data Plans Cheapest Data Plans Prepaid Plans Airtel Users Prepaid Users Jio airtel prepaid recharge airtel login airtel postpaid airtel broadband airtel tv airtel dth airtel prepaid recharge plans airtel india airtel app airtel account Jio Plans Jio Gigafiber Jiophone Tech Guide Technology Telecom News India News एयरटेल एयरटेल 119 रुपए प्लान भारती एयरटेल सस्ते डेटा प्लान्स