Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, इतने रिचार्ज पर 350 रुपए से ज्यादा का मिलेगा कैशबैक, ऐसे उठाएं लाभ
भारत की टेलीकॉम मार्केट में डेटा पैक्स को लेकर वॉर चल रही है, जिसकी वजह से सभी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक से बड़कर एक डेटा प्लान लॉन्च कर रही है।

भारत की टेलीकॉम मार्केट में डेटा पैक्स को लेकर वॉर चल रही है, जिसकी वजह से सभी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक से बड़कर एक डेटा प्लान लॉन्च कर रही है।
साथ ही अपने पुराने डेटा पैक्स को भी अपडेट दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी अपने रिचार्ज पैक्स पर खास कैशबैक दे रही है। इस कड़ी में देश की दूसरी दिग्गज कंपनी Airtel अपने यूजर्स को 399 रुपए के रिचार्ज पर 400 रुपए का कैशबैक दे रही है।
आइए जानते है कैसे आप इस कैशबैक का फायदा उठा सकते है.......................
WhatsApp का मल्टी शेयर लिंक प्रिव्यू होगा अपग्रेड, गिफ्स और स्टीकर्स हुआ अपग्रेड, जानें पूरी खबर
Airtel अपने यूजर्स को 399 रुपए के रिचार्ज पर 400 रुपए का कैशबैक दे रहा है। साथ ही यूजर्स को 100 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा और साथ ही इसको हासिल करने के लिए कुछ शर्ते है।
कंपनी यह कैशबैक 50 रुपए के वाउचर्स के रुप में देगी और साथ ही यूजर्स इन वाउचर्स को भविष्य में इस्तेमाल कर पाएंगे। साथ ही यूजर्स इस वाउचर्स को एक रिचार्ज पर एक ही बार इस्तेमाल कर पाएंगे।
अगर एयरटेल के यूजर्स 399 रुपए का रिचार्ज करवाते है, तो वे इस वाउचर्स को इस्तेमाल कर पाएंगे, जिसके बाद उन्हें 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को अगले 8 रिचार्ज पर 400 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही इन वाउचर्स की वैधता सिर्फ 2020 तक लागू रहेंगी।
Whatsapp जल्द ही स्टेटस फीचर में दिखाएंगा विज्ञापन, कर सकता है नया फीचर लॉन्च
बता दें कि एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही के दिनों में पोस्टपेड रेफेरल स्किम को लॉन्च किया था। इस स्किम में कंपनी यूजर्स को 1500 रुपए का डिस्काउंट दे रही थी। इसके साथ ही अगर कोई यूजर अपने फ्रेंड को नया नेटवर्क ज्वाइन कराने के लिए रेफरेंस करेगा, तो कंपनी उस यूजर को 50 रुपए का डिस्काउंट देगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Airtel Airtel 399 rs Recharge Airtel Cashback Airtel 400 rs Cashback airtel recharge airtel dth airtel customer care no airtel store airtel bill payment airtel account airtel amazon prime airtel store near me airtel apn airtel apn 4g airtel apple watch airtel airtel Telecom Companies Technology Gadget News India News एयरटेल एयरटेल 399 रुपए का रिचार्ज प्लान एयरटेल कैशबैक टेलीकॉम कंपनी टेक्न�