खुशखरी: Airtel Diwali Offer से ग्राहकों को होगा फायदा, नए स्मार्टफोन की खरीदी पर मिलेगा 2000 रुपए का कैशबैक
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर को लॉन्च किया है, जिसके तहत कंपनी ग्राहकों को फायदा पहुंचा रही है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर को लॉन्च किया है, जिसके तहत कंपनी ग्राहकों को फायदा पहुंचा रही है। एयरटेल ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसका नाम एयरटेल धन्यवाद हैं। इसके तहत फस्टिवल सीजन को देखते हुए यह नया ऑफर लॉन्च किया है।
ये भी पढ़े: एंड्रोइड स्मार्टफोन को हैक करना हुआ आसान, बस अपनाने होंगे ये आसान तरीके
एयरटेल के इस ऑफर के तहत अगर यूजर्स नया 4जी स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो उन्हें 2000 रुपए का कैशबैक मिलेगा, इसके साथ ही यह कैशबैक एयरटेल मोबाइल ऐप 'MyAirtel' के जरिए यूजर्स के अकाउंट में कैशबैक जमा करवा देगा।
एयरटेल की ओर जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस कैशबैक ऑफर के जरिए यूजर के अकाउंट में 40 कूपन जमा करवाए जाएंगे, जिसमें हर एक कूपन की कीमत 50 रुपए होगी।
एक निजी वेबसाइट के अनुसार, एयरटेल के ये डिजिटल कूपन 199 वाले या इससे ऊपर के प्रिपेड रिचार्ज प्लान पर यूज किए जा सकते हैं। लेकिन यह कूपन सिर्फ एक ही रिचार्ज पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
ऐसे मिलेगा 2000 रुपए का कैशबैक
अगर यूजर्स को इस ऑफर का लाभ उठाना हैं, तो उन्हें नया 4जी स्मार्टफोन खरीदना होगा। वो भी 31 अक्टूबर से पहले खरीदना होगा। जैसे ही यूजर्स नया फोन खरीदते है और साथ ही उसमें नई एयरटेल की सिम को इंस्टॉल करते है, तो कंपनी उनके अकाउंट में 2000 रुपए डाल देगी।
यह 2000 रुपए डिजिटल कूपन रुप में दिए जाएंगे, जो कि 40 महीने तक के लिए मान्य होंगे।
ये भी पढ़े: एंड्रोइड और आईओएस के प्लेटफॉर्म पर मिलेगा स्टीकर का नया फीचर, जानें इसके बारे में
अगर एयरटेल के यूजर्स को इस कैशबैक ऑफर का लाभ उठाना हैं, तो उन्हें My Airtel app, Airtel TV और विन्क म्यूजिक के जरिए ही उठाना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Airtel Diwali Offer New 4G Smartphone 2000 Cashback Airtel Offer Airtel Thanks My Airtel App Digital Coupon Offer Big Cashback Discounts airtel tv airtel dth airtel recharge airtel customer care no airtel login airtel bill payment airtel store near me airtel caller tune Cheapest Data Plans Airtel 4G data Plans Tech Guide Technology Telecom News India News एयरटेल एयरटेल दिवाली ऑफर स्मार्टफोन्स 2000 कैशबैक एयरटेल ऐप