Airtel ने यूजर्स के लिए बजट रिचार्ज पैक किए ऑफर, ऐसे उठाएं लाभ
भारत में इंटरनेट का उपयोग तेजी से हो रहा हैं, इसके साथ ही तकनीक भी तेजी से अपग्रेड हो रही है। देश के टेलीकॉम बाजार में अब यूजर्स के लिए बजट के रिचार्ज पैक उपलब्ध है।

भारत में इंटरनेट का उपयोग तेजी से हो रहा हैं, इसके साथ ही तकनीक भी तेजी से अपग्रेड हो रही है। देश के टेलीकॉम बाजार में अब यूजर्स के लिए बजट के रिचार्ज पैक उपलब्ध है और सभी दुरसंचार कंपनियां यूजर्स के लिए आकर्षक पैक को बाजार में उतार रही हैं।
अगर आप भी अपने लिए सस्ते और बजट के रिचार्ज पैक की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए देश की दूसरी दिग्गज दुरसंचार कंपनी Airtel के बजट रिचार्ज पैक की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए जानते हैं Airtel के बजट रिचार्ज पैक के बारे में.....
गणतंत्र दिवस 2019 : भारत के ये 5 लड़ाकू विमान, पाकिस्तान और चीन का मिटा देंगे नामु-निशान
Airtel के बजट रिचार्ज पैक
1. एयरटेल ने अपने उपभोगताओं के लिए 199 रुपए का रिचार्ज पैक पेश किया हैं। इस रिचार्ज पैक के तहत कंपनी यूजर्स को लोकल और एसटीडी की अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है।
साथ ही प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा भी दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
2. एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 399 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ रोजाना इस्तेमाल के लिए 1 जीबी डेटा दे रही है।
साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 84 दिनों की है।
3. एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 448 रुपए का रिचार्ज पैक ऑफर किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन उपयोग के लिए 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दे रही है।
वहीं इस पैक की वैधता सिर्फ 82 दिनों की है। एयरटेल यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी दे रही है।
4. एयरटेल अपने यूजर्स के लिए 18 रुपए का रिचार्ज पैक ऑफर कर रही है। इस पैक के तहत कंपनी यूजर्स को 100 एमबी डेटा की सुविधा दे रही है और इसकी वैधता सिर्फ 2 दिन की हैं।
Vivo Apex 2019 टीजर हुआ लॉन्च, शानदार डिस्प्ले का हुआ खुलासा
5. एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 23 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 200 एमबी डेटा के साथ कॉल पर 0.04 पैसे की दर से चार्ज करेगी। इस पैक की वैधता सिर्फ 2 दिन की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Airtel Recharge Packs Prepaid Plans Airtel Users Airtel Recharge Packs Budget Recharge Packs Cheap Prepaid Plans Telecom Companies Airtel customer care number Airtel tv Airtel dth Airtel bill payment Airtel broadband airtel customer care number delhi airtel recharge offer airtel app airtel app apk airtel all plans airtel best offers Technology Telecom News India News Harbhumi Haribhoomi News एयरटेल रिचार्ज पैक प्रीपेड प्लान �