Vodafone को मात देने के लिए Airtel ने 160 रुपए से कम वाला डेटा प्लान किया पेश, यूजर्स को होगा बहुत फायदा
देश के टेलीकॉम बाजार में चल रही डेटा प्लान्स को लेकर अपने चरम पर है, जिसकी वजह से सभी टेलीककॉम कंपनियां एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए कई नए प्लान्स पेश कर रही हैं।

देश के टेलीकॉम बाजार में चल रही डेटा प्लान्स को लेकर अपने चरम पर है, जिसकी वजह से सभी टेलीककॉम कंपनियां एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए कई नए प्लान्स पेश कर रही हैं और इसके साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान्स को अपडेट भी कर रही है।
देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी Airtel ने एक नया 159 रुपए वाला का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, इसके साथ ही यह माना जा रहा हैं कि एयरटेल का यह डेटा प्लान Vodafone के 159 रुपए के प्लान की कड़ी टक्कर दे सकता हैं।
ये भी पढ़े: BSNL ने अपना 525 रुपए वाला प्लान किया अपडेट, यूजर्स को डेटा कैरी फॉरवर्ड से होगा फायदा, ऐसे उठाएं फायदा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी यूजर्स को इस प्लान के तहत अलग-अलग तरह के बेनिफिट देगी। इस प्लान के तहत अगर यूजर्स एयरटेल के प्लान को प्राइमरी कनेक्शन के तौर पर उपयोग करते हैं तो उन्हें 1 जीबी डेटा रोजाना दिया जाएगा। वहीं इस प्लान की वैधता 21 दिनों की है।
वहीं दूसरी तरफ अगर यूजर्स इस एयरटेल के डेटा प्लान को सेकेंडरी सिम के तौर पर उपयोग करते हैं तो उन्हें कंपनी 1 जीबी डेटा देगी। इसके साथ ही इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 100 एसएमएस रोजाना देगी।
ये भी पढ़े: Amazon और Flipkart पर फेस्टिवल सीजन सेल शुरू, ऑनलाइन शॉपिंग करते समय गांठ बांध लें ये खास बातें
बता दें कि Vodafone अपने यूजर्स के लिए 159 रुपए का डेटा प्लान पेश किया हैं। इस डेटा प्लान में यूजर्स को अनलिमिडेट वॉयस कॉल्स के साथ 28 जीबी डेटा का फायदा दे रही है। इसके साथ ही इस डेटा प्लान में यूजर्स को रोजाना 250 मिनट कॉल्स के साथ ही हर हफ्ते 1000 मिनट वॉयस कॉल्स (नेशनल रोमिंग में भी) की सुविधा दी जाएगी। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Airtel Airtel 159 rs plan prepaid plan vodafone Airtel prepaid plan vodafone 159 rs plan airtel broadband airtel tv airtel login airtel customer care no airtel bill payment airtel online recharge vodafone store vodafone bill payment vodafone login Technology Telecom News India News एयरटेल प्रीपेड प्