Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, लॉन्च हुए अपने सबसे बेस्ट रिचार्ज पैक, जानें इनके फायदे
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने यूजर्स के लिए अपने सबसे बेस्ट रिचार्ज पैक्स को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी अपने इन प्लान्स की मदद से यूजर्स को फायदा पहुचाने की कोशिश कर रही है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने यूजर्स के लिए अपने सबसे बेस्ट रिचार्ज पैक्स को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी अपने इन प्लान्स की मदद से यूजर्स को फायदा पहुचाने की कोशिश कर रही है।
कंपनी ने 34 रुपये, 64 रुपये, 94 रुपये, 144 रुपये और 244 रुपये के रिचार्ज प्लान्स को पेश किया है। इससे पहले कंपनी ने 25 रुपए से लेकर 245 रुपए तक के डेटा प्लान पेश किए थे।
साथ ही यह भी माना जा रहा है कि एयरटेल अपने प्लान्स के जरिए जियो और वोडाफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।
इन खास तरीकों से पेट्रोल और डीजल के बिल को कर सकते है कम, जानें कैसे
Airtel का 34 रुपए का प्लान
कंपनी यूजर्स को इस प्लान के तहत 100 एमबी डेटा के साथ 25.66 रुपए का टॉक टाइम दे रही है। साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है और लोकल कॉल्स पर 2.5 पैसे प्रति सेकेंड का चार्ज किया जाएगा।
Airtel का 64 रुपए का प्लान
कंपनी के इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। इसके साथ ही कंपनी अपने यूजर्स को 200 एमबी डेटा दे रही है। वहीं दूसरी तरफ कॉलिंग के लिए 1 पैसा प्रति सेकेंट के हिसाब से चार्ज किया जाएगा।
Airtel का 94 रुपए का प्लान
कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत 500 एमबी डेटा दे रही है और साथ ही 96 रुपए का टॉकटाइम भी दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
Airtel का 144 रुपए का प्लान
कंपनी का यह प्लान की समय सीमा 42 दिनों की है। इसके साथ ही इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 144 रुपए का टॉक टाइम दे रही है और साथ ही 1 जीबी डेटा भी दे रही है।
Airtel का 244 रुपए का प्लान
कंपनी ने इस प्लान को अपने यूजर्स के लिए पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को 2 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही कंपनी यूजर्स को 244 रुपए का डेटा दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 84 दिनों की है।
ये हैं Jio के अब तक के 200 रुपए से कम के बेस्ट प्रीपेड डेटा प्लान्स, ऐसे उठांए फायदा
बता दें कि एयरटेल का ये डेटा प्लान्स जियो, वोडाफोन और बीएसएनएल के डेटा प्लान्स को कड़ी टक्कर दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Airtel Smart Recharge Packs 34 Strating Recharge Packs airtel smart recharge airtel prepaid packs Prepaid Plans Cheapest Data Plans airtel broadband airtel recharge airtel tv airtel login airtel login airtel bill payment airtel bill payment Jio Reliance Jio reliance jio recharge reliance jio phone reliance jio dth reliance jio customer care reliance jio customer care reliance jio gigafiber Technology Telecom News India News एयरटेल स्मार्ट रिचार्ज पैक्स प�