Airtel यूजर्स की होगी चांदी, अब तक का सबसे सस्ता कॉम्बो प्लान लॉन्च, मिलेंगे बहुत सारे बेनिफिट्स
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने यूजर्स के लिए अब तक का सबसे सस्ता प्रीपेड डेटा प्लान पेश किया है। इसके साथ ही एयरटेल ने 97 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने यूजर्स के लिए अब तक का सबसे सस्ता प्रीपेड डेटा प्लान पेश किया है। इसके साथ ही एयरटेल ने 97 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि Airtel का यह प्लान जियो और वोडाफोन के डेटा प्लान को कड़ी टक्कर दे सकता है।
वहीं एयटेल का यह प्लान भारत के सभी सर्कल में उपलब्ध है। आइए जानते है इस प्लान में यूजर्स को क्या बेनिफिट्स मिल रहे है....
ये भी पढ़े: Whatsapp ने मीडिया विजिबिल्टी फीचर को किया पेश, अब आपकी अनुमति के बिनान नहीं देख पाएंगे फोटोज
Airtel 97 रुपए का प्लान
एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए यह प्लान पेश किया है। कंपनी यूजर्स को इस प्लान में 350 मिनट कॉलिंग का बेनिफिट्स दे रही है और साथ ही यूजर्स को कंपनी वॉयस कॉलिंग के साथ नेशनल रोमिंग का फायदा भी दे रही है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा 3जी और 4जी में भी दे रही है।
इसके साथ ही Airtel यूजर्स को 200 लोकल के साथ एसटीडी कॉल्स भी दे रही है और एसएमएस का लाभ भी दे रही है। इसके साथ ही एयरटेल के इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
बता दें कि यह भी माना जा रहा है कि Airtel का यह प्लान Jio के डेटा प्लान को कड़ी टक्कर दे सकता है। जियो अपने यूजर्स के लिए 98 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है और इसके साथ ही इस प्लान में कंपनी यूजर्स को ज्यादा बेनिफिट्स दे रही है।
ये भी पढ़े: 19 रुपय में यूजर्स की होगी चांदी, ये हैं Jio, Airtel, Vodafone और Idea के सबसे सस्ते प्लान्स
Jio का डेटा प्लान
कंपनी यूजर्स इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा दे रही है और इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दे रही है। साथ ही 300 एसएमएस फ्री दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Airtel Airtel combo plan Airtel 97 rs plan Airtel plans airtel prepaid plans prepaid plans Cheapest Data Plans jio jio plans jio gigafiber airtel broadband airtel customer care no airtel login airtel tv jio tv jio recharge jio fiber jio music Technology Telecom News India News एयरटेल एयरटेल कॉम्बो प